TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

Ashes 2023: कैच पर फिर मचा बवाल, स्टीव स्मिथ पर उठ गए सवाल, देखें वीडियो

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के कैच यूं तो शानदार होते हैं, लेकिन लगता है कि विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को एशेज सीरीज के तहत लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सामने आया। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस मुकाबले में जो रूट […]

Ashes 2023 Steve Smith Catch
नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों के कैच यूं तो शानदार होते हैं, लेकिन लगता है कि विवाद उनका पीछा नहीं छोड़ रहा है। एक ऐसा ही नजारा गुरुवार को एशेज सीरीज के तहत लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन सामने आया। इंग्लैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे इस मुकाबले में जो रूट का विकेट विवाद का विषय बन गया। उन्हें स्टीव स्मिथ ने कैच कर पवेलियन भेजा, लेकिन स्मिथ के इस कैच पर सवाल खड़े हो गए।

ग्राउंड से टच हो गई थी बॉल!

ये नजारा 46वें ओवर में देखने को मिला। 18 गेंदों में 10 रन बनाकर खेल रहे रूट को 1 रन पर जीवनदान मिल चुका था, लेकिन इस ओवर में मिचेल स्टार्क की शॉर्ट गेंद को जज करने में गलती कर दी। रूट ने इस बॉल पर पुल शॉट खेलना चाहा, लेकिन वे चूके और बॉल बैकवर्ड स्क्वेयर लेग की ओर उड़ गई। इधर बॉल को आता देख स्टीव स्मिथ ने दौड़ लगाई और डाइव लगाकर कैच पकड़ लिया। हालांकि बॉल उनके हाथ से थोड़ा फिसली, लेकिन आखिरकार उन्होंने इसे कैच कर लिया। लेकिन यहीं स्मिथ पर सवाल भी उठने लगे। रिप्ले में नजर आया कि जब स्मिथ ने कैच लिया तो बॉल ने संभवतया ग्राउंड को टच किया था। बहरहाल, इस कैच का फायदा स्मिथ, स्टार्क और उनकी टीम को मिला और आखिरकार रूट को अपना विकेट गंवाना पड़ा। ये ठीक वैसा ही था जैसा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में शुभमन गिल के साथ हुआ था। कैमरून ग्रीन के इस कैच पर भी खूब विवाद हुआ था। वहीं एशेज के पहले टेस्ट में भी ग्रीन का एक कैच विवाद का विषय बन गया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.