TrendingIndigoGoasir

---विज्ञापन---

Ashes 2023: इंग्लैंड ने पहले दो टेस्ट के लिए किया टीम का ऐलान, महज एक मैच खेलने वाले प्लेयर को एशेज में मिली डायरेक्ट एंट्री

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने पहले दो एशेज टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है। 16 सदस्यीय स्क्वाड में वर्सेस्टरशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि टंग ने हाल ही आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक दूसरी पारी में 15 ओवर में 56 […]

नई दिल्ली: इंग्लैंड ने पहले दो एशेज टेस्ट के लिए टीम का ऐलान किया है। 16 सदस्यीय स्क्वाड में वर्सेस्टरशायर के तेज गेंदबाज जोश टंग को शामिल किया गया है। खास बात यह है कि टंग ने हाल ही आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू किया है। उन्होंने अब तक दूसरी पारी में 15 ओवर में 56 रन देकर 4 विकेट चटकाए हैं। टंग को लॉर्ड्स में हो रहे एकमात्र टेस्ट के लिए गेंदबाजी कवर के रूप में शामिल किया गया था। वे 16 जून से शुरू होने वाले एजबेस्टन टेस्ट से पहले बर्मिंघम में रिपोर्ट करेंगे।

जोश टंग ने किया बेहतरीन प्रदर्शन 

जेम्स एंडरसन के ग्रोइन और ओली रॉबिन्सन के टखने की चोट से जूझने के बाद टंग ने आयरलैंड के खिलाफ डेब्यू में बेहतरीन प्रदर्शन किया है। हालांकि जेम्स और ओली के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए एकादश में लौटने की संभावना है। टीम में मार्क वुड को भी जगह मिली है। वे पिछले हफ्ते दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से आयरलैंड टेस्ट से चूक गए थे। क्रिस वोक्स को भी बरकरार रखा गया है। इससे बेन स्टोक्स को सात तेज गेंदबाजी विकल्प मिलेंगे। मंगलवार, 13 जून को एजबेस्टन में टीम का प्रशिक्षण सत्र होगा।

इंग्लैंड एशेज टेस्ट टीम:

बेन स्टोक्स (कप्तान), जेम्स एंडरसन, जॉनी बेयरस्टो, स्टुअर्ट ब्रॉड, हैरी ब्रूक, जैक क्रॉले, बेन डकेट, डैन लॉरेंस, जैक लीच, ओली पोप, मैथ्यू पॉट्स, ओली रॉबिन्सन, जो रूट, जोश टंग , क्रिस वोक्स, मार्क वुड


Topics:

---विज्ञापन---