TrendingIsrael Hezbollah WarHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

अर्जुन तेंदुलकर ने कूट डाले चौके-छक्के, Danni Wyatt ने किया रिएक्ट

Arjun Tendulkar: ऑलराउंडर अर्जुन तेंदुलकर ने गोवा की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की। 

Edited By : Pushpendra Sharma | Updated: Oct 28, 2023 00:56
Share :
Arjun Tendulkar hit 3 sixes Danni Wyatt reacts

Arjun Tendulkar: सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर अपनी प्रतिभा साबित करते नजर आ रहे हैं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में अब तक उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से सुर्खियां बटोरीं, वहीं शुक्रवार को उन्होंने अपने बल्ले से दम दिखाया। अर्जुन ने गोवा की ओर से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की।

2 चौके-3 छक्के ठोक कुल 47 रन कूटे

छठे नंबर पर उतरे अर्जुन ने 36 गेंदों में 2 चौके-3 छक्के ठोक कुल 47 रन कूटे। हालांकि वे अर्धशतक पूरा नहीं कर पाए, लेकिन उन्होंने गोवा को अच्छे स्कोर तक पहुंचा दिया। अर्जुन ने अपनी शानदार बल्लेबाजी का वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस पर इंग्लैंड की क्रिकेटर डेनियल वायट ने ‘Boom’ लिखकर रिएक्ट किया है।

बता दें कि अर्जुन के साथ इंग्लैंड में लंच पर गईं डेनियल वायट की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थीं। कयास लगाए जाने लगे कि वे डेट पर गई हैं। हालांकि बाद में ये महज अफवाह निकलीं। वायट ने मार्च 2023 में अपनी गर्लफ्रैंड जॉर्जी हॉज के साथ शादी कर ली है।

Arjun Tendulkar hit 3 sixes Danni Wyatt reacts

गेंदबाजी में साबित हुए महंगे

मैच की बात करें तो अर्जुन के 47, सुयश प्रभुदेसाई के 45 और ईशान गेडकर के 40 रनों की बदौलत गोवा ने 5 विकेट खोकर 161 रन बनाए। हालांकि गोवा की टीम इस लक्ष्य का बचाव नहीं कर सकी। सौराष्ट्र ने ये मैच 4 विकेट से जीत लिया। अर्जुन गेंदबाजी में थोड़े महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 34 रन देकर 1 विकेट निकाला। सौराष्ट्र की ओर से हार्विक देसाई ने 61 और समर्थ व्यास ने 44 रनों की पारी खेलकर टीम को शानदार जीत दिलाई। बता दें कि अर्जुन अब तक गेंदबाजी में 11 विकेट चटका चुके हैं।

ये भी पढ़ें: PAK vs SA: क्या अंपायर ने Rassie van der Dussen को भी दिया गलत आउट? बड़े मुकाबले में फैसले पर उठे सवाल

HISTORY

Written By

Pushpendra Sharma

First published on: Oct 28, 2023 12:56 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version