Arjun Tendulkar Bowling: क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने आईपीएल 2023 से अपनी पहचान दुनिया के सामने दी थी। आईपीएल में वह चार मैच खेले थे और करीब 9 की इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए उन्होंने तीन विकेट भी लिए थे। नई गेंद से वह कई मैचों में मुंबई के लिए गेंदबाजी की शुरुआत करते दिखे थे। फिर वहां भी एक मैच में उनकी जमकर कुटाई हुई और फिर उन्हें आखिरी तक मौका नहीं मिला। अब सचिन के बेटे ने भारत में जारी घरेलू टी20 टूर्नामेंट में विकेट तो झटके लेकिन फिर उनके ऊपर सवाल उठने लगे।
3 मैचों में 7 विकेट, फिर भी उठे सवाल
भारत में इस वक्त वर्ल्ड कप 2023 के साथ घरेलू टूर्नामेंट सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी का भी आयोजन हो रहा है। इस टूर्नामेंट के पहले तीन मैचों में अर्जुन तेंदुलकर ने 7 विकेट झटके हैं। लेकिन उनकी इकॉनमी यहां भी सवालों के घेरे में है। उन्होंने 3 मैचों में 7 विकेट जरूर लिए हैं लेकिन उनकी इकॉनमी करीब 13 की रही है। यही कारण है कि एक बार फिर से उन पर सवाल उठ रहे हैं। आईपीएल के दौरान भी उनकी गति, उनके एक्शन को लेकर कई सवाल उठे थे। वहीं आरसीबी के खिलाफ उनकी जमकर धुनाई हुई थी।
यह भी पढ़ें:- हार्दिक पांड्या चोटिल होकर मैदान से गए बाहर, BCCI ने दिया अपडेट
सैय्यद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में अर्जुन का प्रदर्शन
इस टूर्नामेंट में अगर विकेटों के लिहाज से देखें तो अर्जुन ने पहले मैच में आंध्र प्रदेश के खिलाफ 3, फिर मणिपुर के खिलाफ 2 और गुरुवार को गुजरात के खिलाफ भी दो विकेट लिए। लेकिन इकॉनमी चिंता का विषय रही। हर मैच में उनकी इकॉनमी काफी ज्यादा रही है। पहले मैच में उन्होंने 3.3 ओवर में 46 रन लुटाए, दूसरे मैच में 3 ओवर में 27 रन दिए फिर गुजरात के खिलाफ उन्होंने 4 ओवर में 57 रन लुटा दिए।
यह भी पढ़ें:- बांग्लादेश के खिलाफ Kohli ने की गेंदबाजी, गूंज उठा स्टेडियम, Watch Video
इस तरह अभी तक 10.3 ओवर में उन्होंने कुल 130 रन खर्च किए। उनकी इकॉनमी करीब 13 की रही। यही कारण है कि उन्होंने 7 विकेट जरूर लिए पर गेंदबाजी सवालों के घेरे में आ गई। आईपीएल में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला था। अब देखना होगा अर्जुन अपनी इस चूक से कितना जल्दी सीखते हैं।