IND vs PAK: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा चर्चा स्पिन बॉलिंग की हो रही है। क्योंकि स्पिन बॉलिंग ही इस सीरीज में सबसे अहम मानी जा रही है। सीरीज शुरू होने से पहले BCCI ने स्पिन लीजेंड अनिल कुंबले का एक वीडियो शेयर किया है। क्योंकि अनिल ने आज ही के दिन शानदार पाकिस्तान की नाक में दम कर दिया था।
अनिल कुंबले ने तब देश की राजधानी दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में शानदार प्रदर्शन करते हुए 26.3 ओवरों में 74 रन देकर पाकिस्तान के पूरे 10 विकेट लिए थे। इस दौरान उन्होंने 9 ओवर मेडन भी डाले थे। जिसके चलते भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को 212 रनों के बड़े अंतर से हराया था। इस मैच के बाद दुनियाभर के क्रिकेट दिग्गजों ने अनिल कुंबले की जमकर तारीफ की थी।
औरपढ़िए - IND vs AUS: जब रोहित शर्मा को लगी थी नाथन लायन की गेंद, हिटमैन ने मारा था जोरदार छक्का, देखें VIDEO
भारत के सबसे सफल स्पिनर
अनिल कुंबले की गिनती भारत के सबसे सफल स्पिनरों में होती है। उन्होंने अपने पूरे करियर में 132 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 619 विकेट निकाले। इसके अलावा 271 वनडे मैचों में भी अनिल 337 विकेट लिए हैं। 2008 में अनिल कुंबले ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था। जबकि 2007 में उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच खेला था। अनिल कुंबले टीम इंडिया की कोचिंग भी कर चुके हैं।
औरपढ़िए - खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें