TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

पाकिस्तान का कोच बनना चाहता है भारतीय दिग्गज, वर्ल्ड कप में बुरे हालात देख पिघला दिल

52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा ने बड़ा बयान दिया है। जडेजा से जब पूछा गया कि क्या वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं? तो उन्होंने इसपर खूबसूरत तरीके से जवाब दिया है।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम. (Image Credit- Twitter)
नई दिल्ली. वर्ल्ड कप 2023 कई टीमों के लिए बुरे सपने की तरह रहा। पिछले बार की विजेता टीम इंग्लैंड इस बार सेमी फाइनल तक भी नहीं पहुंच पाई। यहीं नहीं एशियाई पिचों पर बेहद मजबूत मानी जाने वाली पाकिस्तान क्रिकेट टीम का भी हाल बेहाल रहा। ग्रीन टीम इस बार पांचवें स्थान पर रही। इन सबके अलावा पाकिस्तान क्रिकेट के भी हालात खराब हैं। टीम के कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ तक बदल गए हैं। पड़ोसी देश के इस खस्ता हालात को देखते हुए भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर अजय जडेजा काफी चिंतित हैं। 52 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर ने बड़ा बयान दिया है। अजय जडेजा से जब पूछा गया कि क्या वे पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच की भूमिका निभा सकते हैं? तो उन्होंने इसपर खूबसूरत तरीके से जवाब दिया है। स्पोर्ट्स तक पर हुई खास बातचीत के दौरान उन्होंने कहा, 'मैं पद के लिए तैयार हूं। मैंने जी सीखा है वह अफगान टीम के साथ साझा किया और मेरा मानना है कि पाकिस्तान भी कभी अफगानिस्तान ही जैसा ही था। आप अपने साथी के सामने कुछ भी कह सकते थे।' यह भी पढ़ें- शुभमन गिल ने कप्तानी मिलते ही खास शख्स से की मुलाकात, तस्वीर आई सामने

शान मसूद की अगुवाई में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर है पाकिस्तान:

पाकिस्तान की टीम मौजूदा समय में शान मसूद की अगुवाई में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है। टीम को यहां मेजबान टीम के साथ टेस्ट सीरीज में भिड़ंत करनी है। आगामी सीरीज में बाबर आजम बतौर बल्लेबाज शिरकत कर रहा हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम में बाबर आजम के इस्तीफे के बाद जहां टेस्ट फॉर्मेट की कमान शान मसूद के हाथों में दी गई है। वहीं टी20 फॉर्मेट में टीम की अगुवाई अब शाहीन अफरीदी करेंगे। वनडे फॉर्मेट के कप्तान का ऐलान अबतक नहीं हुआ है।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए पाक टीम:

शान मसूद (कप्तान), आमिर जमाल, अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, हसन अली, इमाम उल हक, खुर्रम शहजाद, मीर हमजा, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद वसीम जूनियर, नोमान अली, सईम अयूब, सलमान अली आगा, सरफराज अहमद, सऊद शकील और शाहीन शाह अफरीदी।


Topics:

---विज्ञापन---