TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

AFG vs PAK: एशिया कप से पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच दिखेगी कांटे की टक्कर, भारत में ऐसे देखें लाइव

AFG vs PAK 1st ODI: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से ठीक पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हंबनटोटा का महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम मंगलवार, 22 अगस्त को इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय […]

AFG vs PAK 1st ODI: एशिया कप 2023 (Asia Cup 2023) से ठीक पहले अफगानिस्तान और पाकिस्तान तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मैच में एक-दूसरे से भिड़ने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। हंबनटोटा का महिंदा राजपक्षे अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम मंगलवार, 22 अगस्त को इस मुकाबले की मेजबानी करेगा। इस मैच की शुरुआत भारतीय समयानुसार दोपहर 3 बजे होगी। मैच को आसानी से भारत में देखा जा सकता है। बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तान की टीम सीरीज के लिए संतुलित है। उनके कप्तान शानदार फॉर्म में हैं, उन्होंने लंका प्रीमियर लीग 2023 में कोलंबो स्ट्राइकर्स के लिए शतक भी बनाया है। बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि बाबर एक बल्लेबाज और कप्तान दोनों के रूप में कैसा प्रदर्शन करते हैं। हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली अफगानिस्तान की टीम भी मजबूत है। इब्राहिम जादरान ने 50 ओवर के प्रारूप में निरंतरता दिखाई है। वह रहमानुल्लाह गुरबाज़ के साथ बल्लेबाजी की शुरुआत करेंगे, जिनसे पावरप्ले में टीम को शानदार शुरुआत दिलाने की उम्मीद होगी।

AFG vs PAK Head to Head: कौन किसपर भारी?

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें से राशिद खान की टीम एक भी मैच जीतने में काबिल नहीं हुई है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

अफ़ग़ानिस्तान

रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, रहमत शाह, हशमतुल्लाह शाहिदी, नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी, अजमतुल्ला उमरजई, राशिद खान, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी, नूर अहमद/वफदर मोमंद।

पाकिस्तान

फखर जमान, इमाम-उल-हक, बाबर आजम, सलमान अली आगा, मोहम्मद रिजवान, इफ्तिखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ, नसीम शाह।

AFG vs PAK 1st ODI Live Streaming: ऐसे देखें लाइव

अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को भारत में टीवी पर नहीं देखा जा सकता है। इसे मोबाइल पर फैनकोड एप पर देख सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.