CPL 2023: मोहम्मद आमिर ने फेंकी घातक गेंद, उखाड़ फेंका स्टंप, देखें Video
CPL 2023 Mohammad Amir Bowled Sheldon Cottrell
Mohammad Amir Bowling in CPL 2023: पाकिस्तान के गेंदबाज मोहम्मद आमिर अपनी घातक गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं। आमिर ने पाकिस्तान क्रिकेट प्रशासन से दुखी होकर करीब 3 साल पहले संन्यास ले लिया था। हालांकि उनके संन्यास वापस लेने की अटकलें लगती रहीं, लेकिन उन्होंने कई मौकों पर सिलेक्टर्स और पीसीबी को आड़े हाथों लेकर इस मौके को भी खो दिया। अब वे दुनियाभर के फ्रेंचाइजी क्रिकेट में हिस्सा ले रहे हैं। आमिर ने कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL 2023) में एक बार फिर दमदार गेंदबाजी कर फैंस को खुश कर दिया है।
शेल्डन कॉटरेल को मारा बोल्ड
जमैका तैलवाह की ओर से गेंदबाजी करते हुए आमिर ने 4 ओवर में महज 20 रन देकर 3 विकेट चटकाए। उन्होंने इस दौरान सेंट किट्स और नेविस पेट्रियॉट्स के बल्लेबाज शेल्डन कॉटरेल को इस तरह बोल्ड मारा कि बल्लेबाज के होश उड़ गए। ये नजारा 17वें ओवर में देखने को मिला। पांच गेंदों में एक चौका-एक छक्का ठोक कॉटरेल बड़ा स्कोर करने की फिराक में थे। मोहम्मद आमिर ने दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को ओवर द विकेट गेंदबाजी की। आमिर ने इस गेंद को स्लो और सटीक लाइन-लेंथ पर रखा। जैसे ही बॉल ने टप्पा खाया, ये लहराते हुए अंदर आई और स्टंप उड़ाते हुए बाहर निकल गई।
पलभर में हो गया बल्लेबाज का काम तमाम
गेंद इतनी घातक थी कि पलभर में ही बल्लेबाज का काम तमाम हो गया। आमिर ने इसके बाद 19वें ओवर में ब्लेसिंग मुजाराबानी को आउट किया। मुजाराबानी बड़ा शॉट खेलना चाह रहे थे, लेकिन क्रिस ग्रीन ने शानदार कैच पकड़कर उन्हें पवेलियन रवाना कर दिया। मैच के स्कोर की बात करें तो जमैका तैलवाह ने इस मैच में 8 विकेट से धमाकेदार जीत दर्ज की। सेंट किट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 156 रन बनाए थे, जवाब में जमैका तैलवाह ने 21 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.