TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

Canada Open 2023: पारुपल्ली कश्यप दूसरे राउंड से बाहर, कृष्णा-विष्णु की जोड़ी को मिली जीत

Canada Open 2023: कनाडा ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने सीधे गेम में जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लेकिन पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप यहां कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दुनिया की 37वें […]

Canada Open 2023: कनाडा ओपन 2023 बैडमिंटन टूर्नामेंट में कृष्णा प्रसाद गरागा और विष्णुवर्धन गौड़ पंजाला की भारतीय पुरुष युगल जोड़ी ने सीधे गेम में जीत के साथ दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। लेकिन पूर्व राष्ट्रमंडल खेलों के चैंपियन पारुपल्ली कश्यप यहां कनाडा ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट से बाहर हो गए। दुनिया की 37वें नंबर की जोड़ी कृष्णा और विष्णुवर्धन ने राउंड 32 में चीनी ताइपे के चेन झी रे और लू चेन पर 21-14 21-16 से जीत दर्ज की। अब युवा भारतीय जोड़ी का मुकाबला दूसरी वरीयता प्राप्त मोहम्मद अहसान और हेंड्रा सेतियावान से होने की संभावना है। पुरुष एकल इवेंट में साल 2014 के राष्ट्रमंडल खेल के स्वर्ण पदक विजेता पारुपल्ली कश्यम दूसरे राउंड में हार गए हैं। लंदन ओलंपिक के क्वार्टर फाइनल में पहुंचने वाले 36 वर्षीय कश्यप ने शुरुआती दौर में जर्मनी के काई शेफ़र को 21-14, 22-20 से हराया, लेकिन लेई लैन शी चीन से 17-21, 20-22 से हारकर बाहर हो गए। डबल ओलंपिक पदक विजेता पीवी सिंधु, राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता लक्ष्य सेन, टोक्यो ओलंपिक बी साई प्रणीत और रूथविका शिवानी का मुकाबला अपने-अपने मुकाबले खेलेंगे।


Topics:

---विज्ञापन---