TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Usain Bolt: फाइनेंशियल फ्रॉड के शिकार हुए उसैन बोल्ट, अब तक की करोड़ों की कमाई चोरों ने उड़ाई

Usain Bolt: दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो गया है। उनकी अब तक की सारी कमाई चोरों ने उड़ा लिया। जमैका के एथलीट और स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट को 12.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। यह बताया जा रहा है कि एथलीट ने अपना पैसा खो दिया […]

Usain Bolt: दुनिया के सबसे तेज धावक उसैन बोल्ट के साथ फाइनेंशियल फ्रॉड हो गया है। उनकी अब तक की सारी कमाई चोरों ने उड़ा लिया। जमैका के एथलीट और स्वर्ण पदक विजेता उसेन बोल्ट को 12.7 मिलियन डॉलर का नुकसान हुआ है। यह बताया जा रहा है कि एथलीट ने अपना पैसा खो दिया जो उसके खाते में जमैका की एक निवेश फर्म के साथ सुरक्षित था। बोल्ट अब इस मामले को अदालत में ले जाने की संभावना पर विचार कर रहे हैं। बोल्ट का किंग्स्टन स्थित स्टॉक्स एंड सिक्योरिटीज (एसएसएल) में अपना खाता था और अब उसका बैंक बैलेंस घटकर 12000 डॉलर रह गया है। इस जानकारी की पुष्टि उनके वकील लिंटन गॉर्डन ने की है। और पढ़िएभारत और न्यूजीलैंड के बीच दूसरा वनडे मैच आज, टीवी और मोबाइल पर घर बैठे ऐसे देखें लाइव पूरी घटना पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बोल्ट के वकील लिंटन गोर्डन ने कहा कि अगर फर्म उनके पैसे लौटाने से इनकार करती है तो वह अपने मुवक्किल के साथ कानूनी कार्रवाई करेंगे। अपने वकील के बयान के बाद अब बोल्ट ने इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है और उन्होंने दो ट्वीट किए हैं। ओलंपिक पदक विजेता ने पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर भी पोस्ट की। और पढ़िए –  खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---