इस खिलाड़ी ने कप्तानी छोड़ सभी को चौंकाया….जानिए क्यों 7 साल बाद अचानक दे दिया इस्तीफा
Bismah Maroof resign form pakistan women cricket team captaincy
Misbah Maroof: पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान बिस्माह मारूफ ने कप्तानी से इस्तीफा देकर सभी को चौंका दिया है। हाल में ही आईसीसी टी20 महिला विश्वकप में उनके नेतृत्व में पाकिस्तान टीम का प्रदर्शन बेहद खराब रहा था। टीम अपने ग्रुप में चौथे स्थान पर रही थी। उन्होंने ट्विटर पर कप्तानी छोड़ने का एलान किया है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने भी कप्तान बिस्माह मारूफ का कप्तानी से इस्तीफा मंजूर कर लिया है।
बिस्माह मारूफ ने ट्वीट में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के चेयरमैन नजम सेठी से कहा कि वह बतौर खिलाड़ी टीम के लिए उपलब्ध रहेंगी। पीसीबी ने एक बयान जारी किया है, जिसमें 31 वर्षीय मारूफ ने कहा, "अपने देश की कप्तानी करना मेरे लिए सम्मान की बात है। मैं खुद को भाग्यशाली महसूस करती हूं कि मैंने अविश्वसनीय और मेहनती क्रिकेटरों का नेतृत्व किया है।"
बिस्माह ने कही ये बात
कप्तानी छोड़ने का ऐलान करते हुए मिस्बाह ने ट्वीट में लिखा कि 'मेरे लिए इससे गर्व की बात और कुछ नहीं हो सकती कि मैंने पाकिस्तान की महिला नेशनल टीम को लीड किया है. अब सही समय आ गया है कि पकिस्तान महिला टीम को एक युवा कप्तान मिले. मैं हमेशा टीम के मार्गदर्शन में साथ रहूंगी।'
और पढ़िए – इंग्लैंड के ‘योद्धा’ ने ठोक डाली सेंचुरी, विकेटों के पतझड़ में टीम को दिलाई शानदार जीत
बिस्माह मारूफ ने कुल 64 टी20 मैचों में कप्तानी की
बिस्माह मारूफ ने कुल 64 टी20 मैचों में कप्तानी की। इस दौरान 27 में जीत मिली। उन्होंने 34 वनडे मैचों में टीम का नेतृत्व किया और 16 जीत हासिल कीं। आपको बता दें कि मारूफ की कप्तानी में 2020 और 2023 के टी20 विश्वकप में पाकिस्तान टीम को सिर्फ एक-एक जीत मिली थी।
मारूफ 2016 में बनी थीं कप्तान
बिस्माह मारूफ को साल 2016 में टी20 टीम की कप्तानी मिली थी, उन्हें सना मीर की जगह कप्तान बनाया गया था। उस वक्त पाकिस्तान ने टी20 और वनडे में अलग-अलग कप्तान नियुक्त करने का फैसला किया था। इस फैसले के तहत सना मीर के पास वनडे की कप्तानी थी और टी20 की कमान मारूफ को दी गई थी। फिर इसके बाद 2017 में मीर को 2017 में वनडे की कप्तानी से भी हटाकर मारूफ को वनडे का कप्तान भी बनाया गया था।
और पढ़िए – जो रूट ने बाबर आजम की जमीन खिसकाई, केन विलियमसन ने कर दिया ऋषभ पंत का नुकसान, जानिए दुनिया के टॉप-10...
पाकिस्तान टीम का टी20 विश्वकप 2023 में खराब प्रदर्शन रहा था
हाल में साउथ अफ्रीका में हुए महिला टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान का प्रदर्शन खराब रहा था। ये टीम ग्रुप स्टेज में 4 में से 3 मैच हारकर नॉकऑउट से बाहर हो गई थी। पाकिस्तान ने सिर्फ आयरलैंड के खिलाफ ही एक मैच जीता था। मारूफ ने विश्वकप 2023 के सभी मैचों में 98 रन बनाए थे।
और पढ़िए –खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.