BBL: Hatcher का आया तूफान, मारा ऐसा बोल्ड हवा में उड़ गया स्टंप, देखें Video
big bash league liam hatcher storm
BBL: बिग बैश में लीग में अब मैच रोमांचक होते जा रहे हैं, आज होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न स्टार्स के बीच हुए मैच में होबार्ट की टीम ने 2 विकेट से शानदार जीत हासिल की, लेकिन मैच में मेलबर्न के बॉलर लियाम हैचर ने शानदार बॉलिंग की, एक बोल्ड तो उन्होंने ऐसा मारा कि गेंद स्टंप से टकराई तो स्टंप हवा में उड़ गया।
हैचर ने हवा में उड़ाया स्टंप
मैच में बैटिंग करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही, ओपनर बेन मैकडरमोट 3 गेंदों में 2 रन बनाकर आउट हो गए। लियाम हैचर ने अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद पर बेन मैकडरमोट को आउट कर दिया। हैचर 145 की रफ्तार से तेज गेंद फेंकी, जिस पर मैकडरमोट चारों खाने चित हो गई, गेंद इतनी तेजी से विकेट से टकराई कि स्टंप हवा में उड़ गया और तीन रन के स्कोर पर ही मैकडरमोट पवेलियन लौट गए।
और पढ़िए – रोहित शर्मा ने ईशान किशन पर दिया बड़ा बयान, जानिए कौन करेगा ओपनिंग
हैचर की शानदार बॉलिंग
मैच में लियाम हैचर ने शॉनदार बॉलिंग करते हुए चार ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट निकाले, इस दौरान उनकी इकोनमी 6.20 की रही। हैचर की इस बॉलिंग की बदोलत ही होबार्ट ज्यादा स्कोर नहीं बनाया पाया।
और पढ़िए – पहले वनडे के लिए वसीम जाफर ने चुनी Team India की प्लेइंग 11, इस दिग्गज खिलाड़ी को नहीं दी जगह
मेलबर्न स्टार्स ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 131 रन का स्कोर बनाया, इसके जवाब में बैटिंग करने उतरी होबार्ट हरिकेन्स की शुरुआत भले ही अच्छी नहीं रही, लेकिन हरिकेंस ने आखिर में अच्छी बैटिंग करते हुए 17.4 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 133 रन का स्कोर बनाकर मैच जीत लिया।
और पढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.