BBL: ऑस्ट्रेलिया में बिग बैश लीग का रोमांच अब चरम पर पहुंच गया है, आज सिडनी सिक्सर्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच मैच चल रहा है, जहां ब्रिस्बेन हीट ने शानदार शुरुआत की। ओपनर कॉलिन मुनरो ने आते ही ताबड़तोड़ बैटिंग शुरू कर दी।
मुनरो ने पहली ही गेंद पर लगाया छक्का
मैच की पहली ही गेंद पर कॉलिन मुनरो ने शानदार छक्का लगाया, उन्होंने बेन द्वारसुइस की पहली हीं गेंद पर तीर की तरह सीधा छक्का लगाया, जिससे गेंद बल्ले से लगते ही बाउंड्री के बाहर पहुंच गई, मुनरो के छक्के का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
औरपढ़िए –BBL 2022: Colin Munro ने खड़े-खड़े जड़ दिया तूफानी छक्का, गायब हो गई गेंद, देखें
14 गेंदों में 38 रन बनाए
मुनरो ने शानदार शुरुआत करते हुए 14 गेंदों में 38 रन बनाए, इस दौरान मुनरो ने 271.43 की स्ट्राइक रेट से बॉलिंग करते हुए 6,6,6,6,6,6 जबरदस्त छक्के लगाए। मुनरो ने जमकर बैटिंग की हालांकि 38 रन के बाद वह आउट हो गए।
बता दें कि सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच ब्रिस्बेन ने शानदार शुरुआत की है। ऑस्ट्रेलिया में अब बिग बैश लीग का मैच का रोमांच बढ़ता जा रहा है। हर मैच रोमांचक होता जा रहा है।
औरपढ़िए – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें