BCCI Selection Committee: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने 2 बड़े पदों पर भर्ती निकाली है। (BCCI) में खुद एक ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी दी। बीसीसीआई की सलेक्शन कमेटी में एक चयनकर्ता जबकि दूसरा पद एकेडमी फिजियो का खाली है। इनके उम्मीदवारों की योग्या की जानकारी भी विस्तार से दी गई है। है।
आवेदन करने के लिए योग्यता
कम से कम 7 टेस्ट मैच खेले हों।
उम्मीदवार को 30 फर्स्ट क्लास मैच खेलना का अनुभव हो।
या फिर 10 वनडे और 20 फर्स्ट क्लास मैच का अनुभव हो।
आवेदन करने वाले खिलाड़ी को संन्यास लिए हुए 5 साल बीत गए हों।
इन पदों पर निकली भर्ती
बीसीसीआई ने ट्वीट कर बताया है कि बोर्ड में अभी सेलेक्शन कमेटी में एक पद खाली है। साथ ही स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन में हेड ऑफ स्पोर्ट्स एंड मेडिसिन/एकेडमी फिजियो का पद भी खाली है. बीसीसीआई ने आवदेन करने के लिए लिंक भी शेयर किया है।
ऐसे कर सकते हैं अप्लाई, 11 जुलाई है आखिरी डेट
उम्मीदवार बीसीसीआई के ट्विट पर क्लिक कर एप्लाई कर सकते हैं। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने सभी पदों के लिए योग्यता और उनके दायित्वों को विस्तार से बताया है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 11 जुलाई निर्धारित की गई है।
वीरेंद्र सहवाग बताए जा रहे पहली पसंद
सिलेक्शन कमेटी में यह जगह पूर्व सिलेक्टर चेतन शर्मा के जाने के बाद खाली हुई थी। इसके बाद से ही बीसीसीआई उनके रिप्लेसमेंट की तलाश में जुटा हुआ है। BCCI को नॉर्थ जोन से एक नेशनल सिलेक्टर की तलाश है। इस पद के लिए टीम इंडिया के पूर्व धाकड़ बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग पहली पसंद बताए जा रहे हैं। क्योंकि आज की तारीख में नॉर्थ जोन से केवल वीरेंद्र सहवाग ही चयनकर्ता पद के लिए बेस्ट ऑप्शन माने जा रहे हैं।