TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IPL 2025

---विज्ञापन---

BCCI ने दी टीम इंडिया को गुड न्यूज, बुमराह, राहुल, अय्यर और पंत की फिटनेस पर जारी किया बड़ा अपडेट

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने वर्तमान में बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब से गुजर रहे पांच खिलाड़ियों पर हेल्थ और फिटनेस अपडेट जारी किए। जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे अभ्यास मैच  जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध […]

BCCI rishabh pant jasprit bumrah prasidh krishna kl rahul shreyas iyer
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टीम इंडिया के सीनियर खिलाड़ियों की हेल्थ पर बड़ा अपडेट दिया है। बोर्ड ने वर्तमान में बेंगलुरु की नेशनल क्रिकेट अकादमी में रीहैब से गुजर रहे पांच खिलाड़ियों पर हेल्थ और फिटनेस अपडेट जारी किए।

जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा खेलेंगे अभ्यास मैच 

जसप्रीत बुमराह और प्रसिद्ध कृष्णा के बारे में बताया गया कि दोनों तेज गेंदबाज अपने रीहैब के अंतिम चरण में हैं। वे नेट्स में पूरी तीव्रता के साथ गेंदबाजी कर रहे हैं। यह जोड़ी अब कुछ अभ्यास मैच खेलेगी, जिसका आयोजन एनसीए की ओर से किया जाएगा। बीसीसीआई ने आगे कहा कि मेडिकल टीम उनकी प्रगति से खुश है। प्रैक्टि्स मैचों के बाद बीसीसीआई उनका आकलन करने के बाद अंतिम निर्णय लेगी।   ये भी पढ़ेंः कोच राहुल द्रविड़ ने टीम को दिया गुरुमंत्र  बोले पाकिस्तान से तीन बार भिड़ने के लिए करना होगा ये काम  

केएल राहुल और श्रेयस अय्यर ने नेट्स पर शुरू की बल्लेबाजी

वहीं केएल राहुल और श्रेयस अय्यर के बारे में बताया गया है कि उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी फिर से शुरू कर दी है। वह वर्तमान में स्ट्रेंथ और फिटनेस ड्रिल से गुजर रहे हैं। बीसीसीआई मेडिकल टीम उनकी प्रगति से संतुष्ट है और आने वाले दिनों में स्किल स्ट्रेंथनिंग और कंडीशनिंग दोनों के मामले में इंटेंसिटी बढ़ाएगी।

ऋषभ पंत ने शुरू की विकेटकीपिंग

वहीं ऋषभ पंत को लेकर बीसीसीआई ने कहा है कि उन्होंने अपने रीहैब में महत्वपूर्ण प्रगति की है। उन्होंने नेट्स पर बल्लेबाजी के साथ-साथ कीपिंग भी शुरू कर दी है। वह वर्तमान में उनके लिए डिज़ाइन किए गए एक फिटनेस प्रोग्राम का पालन कर रहे हैं जिसमें स्ट्रेंथ, फ्लेक्सिबिलिटी और रनिंग शामिल है। पंत ने शुक्रवार को जिम में वेट उठाते हुए भी वीडियो शेयर किया था।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.