WPL 2023: मुंबई में महिला प्रीमियर लीग के ऑक्शन के बाद इसके शेड्यूल का एलान कर दिया गया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने मंगलवार को लीग के कार्यक्रम की घोषणा की। कुल पांच टीमें महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन संस्करण में वर्चस्व के लिए लड़ाई लड़ेंगी। टूर्नामेंट 4 मार्च से शुरू होगा और 26 मार्च तक खेला जाएगा।
23 दिन में खेले जाएंगे 23 मैच
WPL 2023 में कुल पांच टीमें 23 मैच खेलेंगी। सभी मैच मुंबई के दो स्टेडियम- डीवाई पाटिल और ब्रेबोर्न में खेले जाएंगे। इनमें 20 लीग, 2 प्ले ऑफ और एक फाइनल होगा। पहले सीजन में चार डबल डेकर मुकाबले खेले जाएंगे। पहले मैच की शुरुआत दोपहर साढ़े तीन बजे होगी, जबकि दूसरे मैच की शुरुआत शाम साढ़े सात बजे होगी।
औरपढ़िए - जब गुस्से में शमी ने क्रिकेट छोड़ने की दे दी धमकी, भारत के पूर्व कोच ने किया खुलासा
लीग स्टेज का आखिरी मुकाबला दिल्ली और यूपी के बाद ब्रेबोर्न में खेला जाएगा। वहीं, एकमात्र एलिमिनेटर डीवाई पाटिल स्टेडियम में 24 मार्च और फाइनल 26 मार्च को ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जाएगा। बता दें कि लीग के पहले सीजन में 5 टीमें हिस्सा ले रही हैं। इनमें दिल्ली कैपिटल्स, गुजरात जायंट्स, मुंबई इंडियंस, रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलुरू और यूपी वॉरियर्ज शामिल हैं।
औरपढ़िए - वीरेंद्र सहवाग की पुलवामा हमले के शहीदों को अनोखी श्रद्धांजलि, पूर्व क्रिकेटर ने शेयर की तस्वीरें