TrendingValentine WeekMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyIND vs ENGChampions Trophy 2025

---विज्ञापन---

Emerging Asia Cup 2023: BCCI ने किया भारत ए टीम का ऐलान, यश ढुल कप्तान, रियान पराग समेत इन खिलाड़ियों को मिली जगह

नई दिल्ली: जूनियर क्रिकेट कमेटी ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए भारत ए टीम का चयन किया है। आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। टीम की कप्तानी […]

Emerging Asia Cup 2023 Team India
नई दिल्ली: जूनियर क्रिकेट कमेटी ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए भारत ए टीम का चयन किया है। आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। टीम की कप्तानी अंडर 19 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन यश ढुल को सौंपी गई है। जबकि इसमें राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। आईपीएल में शानदार प्रर्दशन करने वाले नेहल वढेरा स्टैंडबाय में शामिल हैं।

भारत- पाकिस्तान ग्रुप बी में शामिल 

भारत ए को ग्रुप बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए ग्रुप ए में शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉपर और ग्रुप बी के दूसरे स्थान के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप बी के टॉपर और ग्रुप ए के दूसरे स्थान के बीच होगा। फाइनल 23 जुलाई को होगा।

भारत ए टीम:

साई सुदर्शन, अभिषेक शर्मा (उप कप्तान), निकिन जोस, प्रदोष रंजन पॉल, यश ढुल (कप्तान), रियान पराग, निशांत सिंधु, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मानव सुथार, युवराजसिंह डोडिया, हर्षित राणा, आकाश सिंह, नितीश कुमार रेड्डी, राजवर्धन हंगरगेकर स्टैंडबाय खिलाड़ी: हर्ष दुबे, नेहल वढेरा, स्नेल पटेल, मोहित रेडकर कोचिंग स्टाफ: सितांशु कोटक (मुख्य कोच), साईराज बहुतुले (बॉलिंग कोच), मुनीश बाली (फील्डिंग कोच)

भारत के मैचों का शेड्यूल

13-जुलाई-23 भारत ए बनाम यूएई ए 15-जुलाई-23 भारत ए बनाम पाकिस्तान ए 18-जुलाई-23 भारत ए बनाम नेपाल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.