नई दिल्ली: जूनियर क्रिकेट कमेटी ने श्रीलंका के कोलंबो में 13 से 23 जुलाई तक खेले जाने वाले आगामी एसीसी मेन्स इमर्जिंग टीम्स एशिया कप 2023 के लिए भारत ए टीम का चयन किया है। आठ एशियाई देशों के बीच खेला जाने वाला टूर्नामेंट 50 ओवर के प्रारूप में आयोजित किया जाएगा। टीम की कप्तानी अंडर 19 वर्ल्ड कप विनिंग कैप्टन यश ढुल को सौंपी गई है। जबकि इसमें राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग और ध्रुव जुरेल जैसे खिलाड़ियों को भी जगह मिली है। आईपीएल में शानदार प्रर्दशन करने वाले नेहल वढेरा स्टैंडबाय में शामिल हैं।
भारत- पाकिस्तान ग्रुप बी में शामिल
भारत ए को ग्रुप बी में नेपाल, यूएई ए और पाकिस्तान ए के साथ रखा गया है जबकि श्रीलंका ए, बांग्लादेश ए, अफगानिस्तान ए और ओमान ए ग्रुप ए में शामिल हैं। प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। पहला सेमीफाइनल ग्रुप ए के टॉपर और ग्रुप बी के दूसरे स्थान के बीच होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल 21 जुलाई को ग्रुप बी के टॉपर और ग्रुप ए के दूसरे स्थान के बीच होगा। फाइनल 23 जुलाई को होगा।