TrendingAllu ArjunInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

BBL: स्किल या लक? गिरने ही वाली थी बॉल, लेकिन फील्डर ने लपक लिया असंभव कैच, देखें वीडियो

नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदानों से दिलचस्प नजारे सामने आते हैं और जब बात फटाफट क्रिकेट की हो तो ये रोमांच दोगुना हो जाता है। एक ऐसा ही रोमांच का नजारा ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुए बिग बैश लीग (BBL 12) में सामने आया है। BBL सीजन 12 के पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी […]

BBL 2022 brody couch catch
नई दिल्ली: क्रिकेट के मैदानों से दिलचस्प नजारे सामने आते हैं और जब बात फटाफट क्रिकेट की हो तो ये रोमांच दोगुना हो जाता है। एक ऐसा ही रोमांच का नजारा ऑस्ट्रेलिया में शुरू हुए बिग बैश लीग (BBL 12) में सामने आया है। BBL सीजन 12 के पहले मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स और सिडनी थंडर के बीच रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली।

ब्रॉडी काउच ने लपका शानदार कैच 

पहले बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न स्टार्स ने 122 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर की ओर से ओपनिंग करने आए मैथ्यू जिल्कस को डक पर पवेलियन लौटना पड़ा। शॉर्ट में लगे फील्डर ब्रॉडी काउच ने यहां इतना शानदार कैच पकड़ा कि लोगों ने दांतों तले अंगुली दबा ली। और पढ़िए - IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ दहाड़ने को तैयार Virat Kohli, नेट्स में खड़े-खड़े जड़ दिया तूफानी छक्का, देखें वीडियो

ट्रेंट बोल्ट ने लिया पहला विकेट 

अपना पहला बीबीएल खेल रहे न्यूजीलैंड के तूफानी गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने जैसे ही पहले ओवर की दूसरी गेंद फेंकी, मैथ्यू जिल्कस ने इस पर कट लगाकर शॉर्ट के फील्डर को छकाने की कोशिश की, लेकिन यहां लगे फील्डर ब्रॉडी काउच ने जैसे ही डाइव लगाई। बॉल उनके हाथ से बाउंस हो गई। ब्रॉडी इस कैच को छोड़ने के मूड में नहीं थे। उन्होंने मैदान पर गुलाटियां खाईं, जिसके बाद बॉल उनके पैर से टकराकर दोबारा उछल गई। इसके बाद बॉल को उन्होंने एक हाथ से कैच कर मैथ्यू को बिना खाता खोले ही पवेलियन रवाना कर दिया। सब्स्टीट्यूट फील्डर ब्रॉडी का ये कैच चर्चा का विषय बन गया है। और पढ़िए - IND vs BAN 1st Test: क्या बारिश बिगाड़ेगी मैच का रोमांच ? यहां देखें पिच रिपोर्ट और चटगांव का लाइव वेदर अपडेट

सिडनी थंडर ने हासिल की जीत

मैच की बात की जाए तो मेलबर्न स्टार्स के 122 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए सिडनी थंडर के पसीने छूट गए। हालांकि उन्होंने रोमांचक मैच में लास्ट बॉल पर एक विकेट से जीत हासिल कर ली। निचले क्रम पर गुरिंदर संधू ने 16 गेंदों में दो चौके, एक छक्का ठोक नाबाद 20 रन बनाए। वहीं मेलबर्न की ओर से ट्रेंट बोल्ट ने दो, नाथन कूल्टर नाइल ने तीन, कप्तान एडम जंपा ने दो और ब्यू वेब्स्टर ने दो विकेट चटकाए। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.