TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

BBL 2023: बिग बैश लीग में दिखा ‘लेफ्टी सूर्यकुमार यादव’, ठोका खतरनाक छक्का, सभी रह गए हैरान, देखें

BBL 2023: बिग बैश लीग 2022-23 का रोमांच चरम पर है। ऑस्ट्रेलिया में यह लीग खेली जा रही है, जिसमें कोई गेंद तो कोई बल्ले से धमाल मचा रहा है। इस लीग में सूर्यकुमार यादव स्टाइल में बल्लेबाज Caleb Jewell ने फाइन लेग के ऊपर से खतरनाक छक्का ठोका, जिसे देख सभी हैरान रह गए। […]

BBL 2023 Caleb Jewell hit a stormy six like Suryakumar Yadav
BBL 2023: बिग बैश लीग 2022-23 का रोमांच चरम पर है। ऑस्ट्रेलिया में यह लीग खेली जा रही है, जिसमें कोई गेंद तो कोई बल्ले से धमाल मचा रहा है। इस लीग में सूर्यकुमार यादव स्टाइल में बल्लेबाज Caleb Jewell ने फाइन लेग के ऊपर से खतरनाक छक्का ठोका, जिसे देख सभी हैरान रह गए। बिग बैश लीग में Caleb Jewell होबार्ट हरिकेंस की टीम से खेल रहे हैं। बुधवार को इस लीग के 55वें मैच में वह ब्रिस्बेन हीट के खिलाफ सलामी बल्लेबाज के रूप में मैदान पर उतरे थे। उन्होंने 14 गेंद में 2 चौके, 1 छक्के की मदद से 17 रन बनाए और आउट हो गए। इस छोटी पारी में Caleb Jewell ने जो छक्का लगाया, वो चर्चा का विषय है।

Caleb Jewell ने लगाया सूर्यकुमार यादव जैसा छक्का

दरअसल, माइक नेसर नाम का गेंदबाज ब्रिस्बेन हीट की तरफ से पारी का तीसरा ओवर लेकर आया था। इस ओवर की दूसरी हेंद पर Caleb Jewell ने ऑफ स्टंप पर जाकर विकेटकीपर के ऊपर से पीछे की तरफ गेंद को भेजा, बल्ले और गेंद का कनेक्शन इतना जबरदस्त था कि गेंद सीधा दर्शकों के बीच जा गिरी। इधर शॉट्स मारने के बाद बल्लेबाज जमीन पर लेट गया। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ कुछ इसी तरह का छक्का लगाया था। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है।

बिग बैश लीग 55वें मैच का स्कोरकार्ड

अगर मैच की बात करें तो होबार्ट हरिकेन्स ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 120 रन बनाए थे। इस छोटे से टारगेट का पीछा करने उतरी ब्रिसबेन हीट 2 रन से मैच हार गई। टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 118 रन ही बनाए।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

होबार्ट हरिकेंस- कालेब ज्वेल, बेन मैकडरमोट, ज़क क्रॉली, मैथ्यू वेड (c & wk), मैकलिस्टर राइट, टिम डेविड, फहीम अशरफ, जोएल पेरिस, नाथन एलिस, विल पार्कर, रिले मेरेडिथ ब्रिस्बेन हीट- जोश ब्राउन, उस्मान ख्वाजा (कप्तान), मारनस लाबुशेन, मैट रेनशॉ, सैम हैन, जिमी पीरसन (विकेटकीपर), माइकल नेसर, जेम्स बाजले, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.