TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusManmohan Singhyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

BBL 2022: इस बॉलर ने मचाया गदर, आग उगलती गेंदबाजी से 3 रन देकर चटका डाले 5 विकेट…देखें VIDEO

BBL 2022: बिग बैश लीग में Adelaide Strikers के एक तेज गेंदबाज ने तबाही मचा दी है। उसने तूफानी गेंदों से 5 बल्लेबाजों का शिकार कर डाला। इस गेंदबाज का नाम हेनरी थॉर्नटन है। तेज गति से गेंद करने वाले हेनरी थॉर्नटन ने 2.5 ओवर में महज 3 रन देकर सिडनी थंडर के पांच बैटर्स […]

BBL 2022 Sydney Thunder vs Adelaide Strikers live score Henry Thornton take 5 wickets
BBL 2022: बिग बैश लीग में Adelaide Strikers के एक तेज गेंदबाज ने तबाही मचा दी है। उसने तूफानी गेंदों से 5 बल्लेबाजों का शिकार कर डाला। इस गेंदबाज का नाम हेनरी थॉर्नटन है। तेज गति से गेंद करने वाले हेनरी थॉर्नटन ने 2.5 ओवर में महज 3 रन देकर सिडनी थंडर के पांच बैटर्स को पवेलियन भेजा। हेनरी थॉर्नटन ने अपने साथी गेंदबाज Wes Agar के साथ मिलकर विरोधी टीम सिडनी थंडर की कमर तोड़ दी और टीम को 124 रनों से बड़ी जीत दिलाई। वेस एगर ने 2 ओवर में 6 रन देकर 4 विकेट निकाले। कुल मिलाकर इन दोनों ही गेंदबाजों ने 9 विकेट निकाले और सिडनी की पूरी टीम को 5.5 ओवरों में सिर्फ 15 रनों पर ही समेट दिया। और पढ़िए - IND vs BAN: ‘अगला विराट कोहली…’, इस बल्लेबाज के मुरीद हुए वसीम जाफर, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच का हाल

बिग बैश लीग (BBL) में आज (16 दिसंबर) के दिन सिडनी थंडर्स और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच मुकाबला खेला गया है। सिडनी के मैदान पर खेले गए इस मैच में एडिलेड टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए 9 विकेट पर 139 रन बनाए थे, इस टारगेट का पीछा करने उतरी सिडनी थंडर महज 15 रन पर ही सिमट गई। और पढ़िए - IND vs BAN: ‘अगला विराट कोहली…’, इस बल्लेबाज के मुरीद हुए वसीम जाफर, कर दी बड़ी भविष्यवाणी

सिडनी के सभी बल्लेबाजों का स्कोरकार्ड

सिडनी टीम के सभी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा तक नहीं छू पाए। सिडनी के सभी खिलाडियों का स्कोर मोबाइल नंबर की तरह दिख रहा था, सभी खिलाड़ियों ने कुछ इस तरह क्रमशः 0, 0, 3, 0, 2, 1, 1, 0, 0, 4, 1 रन बनाए। सिडनी टीम के दोनों ओपनर एलेक्स हेल्स और मैथ्यू गिल्केस खाता तक नहीं खोल पाए। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.