TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

BBL 2022: Russell ने खड़े-खड़े ठोक डाला पावरफुल छक्का, गेंद को जमीने से खोदकर ‘आसमान’ में भेजा, देखें

BBL 2022: वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचा रहे हैं। बिग बैश लीग के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 3 खतरनाक छक्के ठोके और बल्ले से धमाल मचा दिया है। बिग बैश लीग में रसेल Melbourne Renegades की तरफ से खेल रहे हैं। इस सीजन का आज तीसरा मुकाबला Melbourne […]

BBL 2022 Russell superb six amazing six by Russell
BBL 2022: वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल इस वक्त ऑस्ट्रेलिया में धमाल मचा रहे हैं। बिग बैश लीग के तीसरे मुकाबले में उन्होंने 3 खतरनाक छक्के ठोके और बल्ले से धमाल मचा दिया है। बिग बैश लीग में रसेल Melbourne Renegades की तरफ से खेल रहे हैं। इस सीजन का आज तीसरा मुकाबला Melbourne Renegades vs Melbourne Renegades के बीच कैज़लिस स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए Melbourne Renegades ने 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 166 रन बनाए हैं। यह मुकाबला जीतने के लिए Brisbane Heat को 167 रन बनाए हैं।

आंद्रे रसेल ने ठोके 3 छक्के

Melbourne Renegades के लिए निक Maddinson ने कप्तानी पारी खेलते हुए 49 गेंदों में 87 रनों की पारी खेली है। उनके अलावा तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने 35 रनों का योगदान दिया। अपनी पारी में रसेल ने 28 गेंदे खेली और 3 छक्कों की मदद से 35 रनों का योगदान दिया। रसेल ने मिचेल स्वेपसन की एक गेंद पर पावरफुल छक्का ठोका, जिसे देख सभी हैरान गए। उन्होंने गेंद को जमीन से खोदा और सीधा हवाई सैर कराते हुए दर्शकों के पास भेज दिया। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। देखिए।

Brisbane Heat Squad

मैक्स ब्रायंट, जोश ब्राउन, कॉलिन मुनरो, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (c & wk), रॉस व्हाइटली, जेम्स बाजले, मार्क स्टेकेटी, जेवियर बार्टलेट, मिचेल स्वेपसन, मैथ्यू कुह्नमैन

Melbourne Renegades Squad

आरोन फिंच, निक मैडिन्सन (c), सैम हार्पर (wk), जेक फ्रेजर मैकगर्क, जोनाथन वेल्स, आंद्रे रसेल, अकील होसेन, विल सदरलैंड, टॉम रोजर्स, केन रिचर्डसन, मुजीब उर रहमान


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.