BBL 2022: ‘अगर रोजर्स आउट होते तो…’, एडम जंपा के रनआउट पर कोच डेविड हसी ने दिया बड़ा बयान
BBL 2022 Adam Zampa run out David Hussey
नई दिल्ली: बिग बैश लीग (BBL 2022) के तहत मंगलवार को मेलबर्न स्टार्स और रेनेगेड्स के बीच खेले गए मुकाबले में एडम जंपा के मांकडिंग रनआउट पर खासा बवाल हो गया। जंपा के रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को रनआउट करने के बाद अंपायर ने इसे नॉटआउट करार दे दिया। हालांकि नियमानुसार बल्लेबाज नॉटआउट था, लेकिन स्टार्स के कोच डेविड हसी ने इस विवाद के बीच बड़ा बयान देकर अलग ही चर्चा छेड़ दी है।
यह क्रिकेट खेलने का सही तरीका नहीं है
मेलबर्न स्टार्स के कोच डेविड हसी ने मैच के बाद कहा- अगर अंपायर मेलबर्न रेनेगेड्स के बल्लेबाज टॉम रोजर्स को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर रन आउट करार देते तो एडम जंपा अपनी अपील वापस ले लेते। प्रसारकों के साथ बातचीत में स्टार्स के कोच डेविड हसी ने घटना पर खुलकर बात की। उन्होंने कहा- "मैंने जैम्प्स से पहले ही बात कर ली थी। उन्होंने कहा कि अगर इसे आउट करार दिया जाता तो हम वैसे भी अपनी अपील वापस ले लेते। यह क्रिकेट खेलने का सही तरीका नहीं है।
और पढ़िए -IND vs SL 1st T20: Ishan Kishan ने ठोका तूफानी छक्का, देखकर दंग रह गई विरोधी टीम
हसी ने आगे कहा- यह बल्लेबाज को बहुत जल्दी क्रीज नहीं छोड़ने की चेतावनी थी क्योंकि पारी के अंत में आमतौर पर यही होता है।" हालांकि हसी का कमेंट पचा पाना मुश्किल हो रहा है क्योंकि यदि जंपा सिर्फ चेतावनी देना चाहते तो न तो वह गिल्लियां बिखेरते और न ही अंपायर से बहस करते।
मूडी और शम्सी ने किया ट्वीट
इस बीच टॉम मूडी और तबरेज शम्सी ने एडम जंपा-टॉम रोजर्स घटना पर डेविड हसी के कमेंट को लेकर बात की। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर टॉम मूडी ने डेविड हसी के इंटरव्यू के बाद लिखा- "दिलचस्प ... 'क्रिकेट खेलने का सही तरीका नहीं है' क्या बल्लेबाज मैदान चुरा रहा है या गेंदबाज बल्लेबाज को आउट कह रहा है?"
और पढ़िए-IND vs SL Live: हार्दिक पांड्या की कप्तानी में दो खिलाड़ियों का डेब्यू, जानिए प्लेइंग इलेवन
दक्षिण अफ्रीकी क्रिकेट टीम के स्पिनर तबरेज शम्सी ने भी टॉम मूडी के कमेंट पर इस तरह अपनी राय रखी- लगता है कि बल्लेबाज का क्रीज से निकलकर शायद कोच की बात कर रहा होगा। यही एकमात्र वेलिड जवाब है।" जहां तक मेलबर्न स्टार्स और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच का सवाल है, रेनेगेड्स ने 33 रनों से मैच जीत लिया। संयोग से टॉम रोजर्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया। रोजर्स ने स्टार्स को हराने में मदद करने के लिए दूसरी पारी में पांच विकेट लिए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.