TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

BBL 2022: Chris Jordan ने मारी बुमराह जैसी यॉर्कर, आउट होने पर दंग रह गया बल्लेबाज

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 13 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं। बारिश की वजह से यह मैच 13-13 ओवर का हो रहा है। […]

BBL 2022 Chris Jordan hit a yorker like Bumrah
BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में जारी बिग बैश लीग में आज सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट के बीच मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पहले खेलते हुए ब्रिस्बेन हीट ने 13 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 147 रन बनाए हैं। बारिश की वजह से यह मैच 13-13 ओवर का हो रहा है। ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाजों ने जहां चौकों-छक्कों की बारिश की तो वहीं सिडनी सिक्सर्स के गेंदबाजों की जमकर पिटाई है। हालांकि अनुभवी तेज गेंदबाज क्रिस जोर्डन ने एक कमाल की यॉर्क गेंद फेंकी, जिस पर बल्लेबाज James Bazley चारों खाने चित हो कर क्लीन बोल्ड हो गए। और पढ़िए IND vs SL 2nd T20: भारत और श्रीलंका के बीच दूसरा टी20 कल, जानें कब और कैसे देख सकेंगे लाइव

इस तरह आउट हुए James Bazley

दरअसल, क्रिस जोर्डन सिडनी सिक्सर्स की तरफ से पारी का दसवां ओवर लेकर आए थे। इस ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने James Bazley का शिकार कर लिया। आउट होने के बाद बल्लेबाज बेहद निराश दिखा। क्योंकि गेंद बेहद सटीक थी, जिस पर वह छक्का लगाना चाहता था, लेकिन गेंद ने गिल्लियां उड़ा दीं।

और पढ़िए BBL 2022-23:Faf du Plessis को होशियारी पड़ी भारी, गंवा दिया अपना विकेट, देखें

13 ओवर का खेला जा रहा मैच

सिडनी सिक्सर्स बनाम ब्रिस्बेन हीट खेला जा रहा ये मुकाबला बारिश की खलल के बाद 13 ओवर का हो रहा है। यह लीग का 28वां मुकाबला है। जो सिडनी के ओवल मैदान पर खेला जा रहा है।

सिडनी सिक्सर्स प्लेइंग 11

जोश फिलिप (wk), जेम्स विंस, डैनियल ह्यूजेस, मोइसेस हेनरिक्स (c), जॉर्डन सिल्क, डैनियल क्रिश्चियन, हेडन केर, सीन एबॉट, बेन द्वारसुइस, क्रिस जॉर्डन, स्टीव ओ'कीफ

ब्रिस्बेन हीट प्लेइंग 11

कॉलिन मुनरो, जोश ब्राउन, नाथन मैकस्वीनी, सैम बिलिंग्स, जिमी पीरसन (कप्तान और विकेटकीपर), रॉस व्हाइटली, जेम्स बाजले, माइकल नेसर, मार्क स्टेकेटी, मैथ्यू कुह्नमैन, मिशेल स्वेपसन और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.