TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs Auschristmasyear ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

BBL 2022: ‘बल्ला है या हथौड़ा’…Andre Russell ने ठोका गगनचुंबी छक्का, गायब हो गई गेंद, देखें

BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन कूट डाले। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 खतरनाक छक्के भी कूटे। इस पारी में रसेल का पूरा पावर देखने को मिला। https://twitter.com/BBL/status/1605512985090306049?s=20&t=KnrDzgODONcEkR0hGjjdKQ […]

BBL 2022 Andre Russell's stormy sixes
BBL 2022: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में वेस्टइंडीज के तूफानी ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने 42 गेंदों में 57 रन कूट डाले। इस पारी में उन्होंने 2 चौके और 6 खतरनाक छक्के भी कूटे। इस पारी में रसेल का पूरा पावर देखने को मिला। दरअसल, बिग बैश लीग में आज Melbourne Renegades vs Brisbane Heat के बीच मैच खेला जा रहा है। इस मैच में टॉस जीतकर ब्रिसबेन हीट ने पहले खेलते हुए 138 रनों का लक्ष्य रखा है, जिसका पीछा करते हुए मेलबर्न की हालत खराब होती नजर आ रही थी। टीम ने 4 ओवर के अंदर ही 4 विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैदान पर आंद्रे रसेल आए। उन्होंने एक जुझारू पारी खेली और एरोन फिंच के साथ टीम को मुश्किल से निकाला। आंद्रे रसेल ने अपनी पारी में 2 तूफानी छक्के भी ठोके, जिसे देखकर फैंस हैरान हैं। खबर लिखे जाने तक मेलबर्न ने 6 विकेट के नुकसान पर 129 रन बना लिए हैं। यहां से मेलबर्न को जीत के लिए 7 गेंदों में 9 रनों की जरूरत है। क्रीज पर ऐरोन फिंच और अकील हुसैन टिके हुए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.