BBL 2022-23: ऑस्ट्रेलिया में खेली जा रही बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के बल्लेबाज एलेक्स रॉस ने एक तूफानी छक्का लगाया है। उन्होंने Jhye Richardson की गेंद पर एक कदम आगे निकाला और लॉग ऑफ के ऊपर से छक्का ठोक डाला। इस छक्के को देखकर गेंदबाज समेत पूरी विरोधी टीम हैरान रह गई।
एलेक्स रॉस 15 गेंद में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं। उन्होंने इस तूफानी में 1 चौका और तीन शानदार छक्के लगाए हैं।
Perth Scorchers vs Sydney Thunder लाइव स्कोर
इस मैच की बात करें तो पर्थ स्कॉर्चर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में 9विकेट के नुकसान पर 142 रन बनाए थे। एश्टन टर्नर ने 61 रनों की पारी खेली, जबकि निक होबसन ने 16 रन बनाए। अब सिडनी सिक्सर्स इस 143 रनों के लक्ष्य के पीछा कर रही है। फिलहाल 16 ओवर के बाद सिडनी ने 4 विकेट के नुकसान पर 126 रन बना लिए हैं। अब 24 गेंद में 17 रनों की दरकार है।
BBL 2022-23: प्वाइंट टेबल की स्थिति क्या है?
बिग बैश लीग की प्वाइंट टेबल में पर्थ स्कॉर्चर्स टॉप पर है। इस टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं। वहीं सिडनी थंडर की टीम तीसरे नंबर पर है। इस टीम ने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 में हार मिली है। दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स की टीम है, जिसने 8 में से 4 मैच जीते हैं।
सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन)- मैथ्यू गिलक्स (डब्ल्यू), एलेक्स हेल्स, रिले रोसौव, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, जोएल डेविस, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (सी), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर
पर्थ स्कॉर्चर्स (प्लेइंग इलेवन)- फाफ डु प्लेसिस, एडम लियथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, झे रिचर्डसन, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हैट्ज़ोग्लू