TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Republic Day 2025Union Budget 2025

---विज्ञापन---

BBL 2022-23:Faf du Plessis को होशियारी पड़ी भारी, गंवा दिया अपना विकेट, देखें

BBL 2022-23: बिग बैश लीग का 29वां मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीमें आमने-सामने हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में सिडनी के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस फ्लॉप रहे। https://twitter.com/BBL/status/1610584771134132227?s=20&t=KgrMS1p4eeVF0CjKnLQb-Q और पढ़िए – BBL 2022: […]

BBL 2022-23 Faf du Plessis wickets catch Cutting bowled Brendan Doggett
BBL 2022-23: बिग बैश लीग का 29वां मुकाबला पर्थ में खेला जा रहा है। इस मैच में सिडनी थंडर और पर्थ स्कॉर्चर्स की टीमें आमने-सामने हैं। पर्थ स्कॉर्चर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है। इस मुकाबले में सिडनी के सलामी बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस फ्लॉप रहे।

और पढ़िए BBL 2022: Chris Jordan ने मारी बुमराह जैसी यॉर्कर, आउट होने पर दंग रह गया बल्लेबाज

इस तरह आउट हुए फाफ डु प्लेसिस

फाफ डु प्लेसिस ने 7 गेंद में सिर्फ 1 रन बनाया और आउट हो गए। उन्होंने अजीबो-गरीब तरीके से विकेटकीपर के ऊपर से छक्का लगाने की कोशिश की थी, लेकिन गेंद बल्ले से लगकर सीधा थर्डमेन के हाथों में चली गई। इस तरह फॉफ को पवेलियन लौटना पड़ा।

Perth Scorchers vs Sydney Thunder लाइव स्कोर

फाफ डु प्लेसिस को Brendan Doggett ने अपना शिकार बनाया। खबर लिखे जाने तक पर्थ स्कॉर्चर्स ने 3 ओवर में 1 विकेट खोकर 8 रन बना लिए हैं। क्रीज पर कैमरन बैनक्रॉफ्ट और एडम लेथ डटे हुए हैं। सिडनी थंडर (प्लेइंग इलेवन)- मैथ्यू गिलक्स (डब्ल्यू), एलेक्स हेल्स, रिले रोसौव, ओलिवर डेविस, एलेक्स रॉस, बेन कटिंग, जोएल डेविस, नाथन मैकएंड्रू, क्रिस ग्रीन (सी), ब्रेंडन डोगेट, उस्मान कादिर और पढ़िए Neeraj Chopra के स्प्रिंट को देखकर कायल हुए महान धावक, देखें Video पर्थ स्कॉर्चर्स (प्लेइंग इलेवन)- फाफ डु प्लेसिस, एडम लियथ, कैमरन बैनक्रॉफ्ट, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), निक हॉब्सन, झे रिचर्डसन, मैथ्यू केली, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, पीटर हैट्ज़ोग्लू

BBL 2022-23: प्वाइंट टेबल की स्थिति क्या है?

बिग बैश लीग की प्वाइंट टेबल में पर्थ स्कॉर्चर्स टॉप पर है। इस टीम ने 6 में से 5 मुकाबले जीते हैं। वहीं सिडनी थंडर की टीम तीसरे नंबर पर है। इस टीम ने 7 में से 4 मुकाबले जीते हैं, जबकि 3 में हार मिली है। दूसरे नंबर पर सिडनी सिक्सर्स की टीम है, जिसने 8 में से 4 मैच जीते हैं। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.