Bangladesh Cricket Board:बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड में अब जल्द ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष नजमुल हसन का अब कार्यकाल पूरा होने वाला है जिसके बाद उनको अपना पद छोड़ना होगा। वहीं अब उनको युवा एवं खेल मंत्रालय में बड़ा पद सौंपा गया है। खेल मंत्रालय में नजमुल हसन की नियुक्ति होने के बाद बड़ा सवाल ये था कि क्या वो अपना बीसीबी अध्यक्ष का कार्यकाल जारी रखेंगे। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष के रूप में नजमुल हसन 2012 से कार्यरत हैं।
क्या दो-दो पद संभालना चाहते हैं नजमुल हसन?
युवा एवं खेल मंत्रालय में नियुक्ति के बाद मीडिया से बातचीत करते हुए नजमुल हसन ने बताया कि बीसीबी अध्यक्ष और युवा एवं खेल मंत्री ये दोनों पद संभालने को लेकर कानून में कोई दिक्कत नहीं है। इससे पहले भी कई मंत्री दो-दो पद पर नियुक्त रह चुके हैं। इसलिए ये इतना बड़ा भी मुद्दा नहीं है।
आगे उन्होंने बताया कि कि यही अच्छा होगा मैं एक ही पद पर नियुक्त रहूं क्योंकि अगर मैं दो-दो पदों पर नियुक्त रहूंगा तो क्रिकेट को प्राथमिकता देने को लेकर काफी सवाल खड़े हो सकते हैं। मैं खेल की हर चीज को प्राथमिकता देना चाहता हूं।
ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: ईशान किशन को नहीं मिली टीम में जगह, मिस बिहेवियर या छुट्टी क्या है वजह?
अगले साल होगा BCB अध्यक्ष का चुनाव
बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड अध्यक्ष के लिए चुनाव साल 2025 में होना है। ऐसे में अगर नजमुल हसन तत्काल प्रभाव से बीसीबी अध्यक्ष पद को छोड़ते हैं तो फिर उनकी जगह क्रिकेट गवर्निंग बॉडी के सदस्यों में से किसी एक को बीसीबी अध्यक्ष बनाया जाएगा। बीसीबी के मुख्य कार्यकारी निज़ामुद्दीन चौधरी ने इसको लेकर कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड का अध्यक्ष पद सरकार द्वारा नामित किया जाता था, यह एक निर्वाचित पद है। आईसीसी संविधान द्वारा बीसीबी विर्देशित है जिसमें कोई भी हस्तक्षेप नहीं हो सकता है।