W W W W: बांग्लादेश को आखिरी ओवर में चाहिए थे 10 रन, शेफाली वर्मा ने गेंद से बरपाया कहर और यूं पलट दी बाजी
BAN W vs IND W
BAN W vs IND W: भारत और बांग्लादेश महिला टीम के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया ने हारी हुई बाजी पलटी और 8 रनों से बांग्लादेश को हरा दिया। इस मैच में टीम इंडिया की जीत की हीरो शेफाली वर्मा रहीं, जिन्होंने आखिरी ओवर में गेंद से कहर बरपाया और बांग्लादेश से मैच छीन लिया। आइए नीचे विस्तार से जानते हैं।
कौर ने शेफाली पर जताया भरोसा
भारत ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 95 रन बनाए थे। इस टारगेट का पीछा करते हुए बांग्लादेश ने 19ओवर में 86 रन बना लिए थे। आखिरी ओवर में 10 रन चाहिए थे। बांग्लादेश के पास 4 विकेट थे। इधर आखिर ओवर में 10 रन डिफेंड करने की जिम्मेदारी कप्तान हरनमप्रीत कौर ने शेफाली को दी, जो उम्मीदों पर खरा उतरीं और मैच की बाजी पलट दी।
आखिर ओवर का पूरा रोमांच
- पहली गेंद पर रबेया खान नाम की बल्लेबाज रन आउट हो गईं।
- दूसरी गेंद पर शेफाली ने नाहिदा अख्तर को शून्य पर चलता किया।
- तीसरी गेंद शेफाली ने डॉट निकाल दी। यहां से मेजबान टीम पर दवाब आ गया।
- चौथी गेंद पर शेफाली ने फाहिमा खातून को शून्य पर चलता किया।
- पांचवी गेंद भी शेफाली ने डॉट निकाल दी।
- छठवीं गेंद पर मारूफा अकतर को यास्तिका भाटिया ने स्टंप कर दिया।
- इस तरह आखिरी ओवर में 10 रनों की जगह सिर्फ 1 रन ही बन पाया।
टीम इंडिया की जीत के हीरो
बांग्लादेश के खिलाफ शेफाली वर्मा ने पहले बल्ले से 19 रन बनाए फिर 3 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट निकाले। उनके अलावा दीप्ति शर्मा ने बढ़िया योगदान दिया। उन्होंने 10 रन बनाए और 4 ओवर में 12 रन देकर 3 विकेट चटकाए। दीप्ति के अलावा मिन्नू मणि ने 4 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। दीप्ति शर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.