BAN vs IRE: पॉल स्टर्लिंग का तूफान, बाबर आजम के करीब पहुंचे
BAN vs IRE Paul Stirling
नई दिल्ली: बांग्लादेश और आयरलैंड के बीच खेली गई तीन मैचों की टी-20 के तीसरे मैच में आयरलैंड ने धमाकेदार जीत दर्ज की। पहले दो मैचों में करारी हार का सामना करने के बाद आयरलैंड ने शुक्रवार को जहूर अहमद स्टेडियम में खेले गए तीसरे मैच में शानदार वापसी की। पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम को आयरलैंड के गेंदबाजों ने 19.2 ओवर में 124 रन पर समेट दिया।
बाबर आजम से सिर्फ 80 रन पीछे
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी आयरलैंड की टीम के ओपनर और कप्तान पॉल स्टर्लिंग ने ऐसा तूफान मचाया कि महज 14 ओवर में ही टीम ने जीत हासिल कर ली। पॉल ने 41 गेंदों में 10 चौके-4 छक्के ठोक 187.80 की स्ट्राइक रेट से 77 रन जड़े। वहीं हैरी टेक्टर ने 14 और कर्टिस कैम्फर ने 16 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।
अपनी 77 रनों की तूफानी पारी के साथ पॉल स्टर्लिंग टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए। उनके नाम 124 मैचों में 3275 रन दर्ज हैं। खास बात यह है कि वह चौथे नंबर पर काबिज पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम से महज 80 रन पीछे हैं। इस मामले में भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली 4008 रनों के साथ शीर्ष पर हैं। रोहित शर्मा 3853 रनों के साथ दूसरे और न्यूजीलैंड के मार्टिन गुप्टिल 3531 रनों के साथ तीसरे स्थान पर काबिज हैं।
और पढ़िए - IPL 2023: पहले ही मैच में GT को बड़ा झटका! छक्का बचाने के चक्कर में बुरी तरह लगी चोट, कराह उठे विलियमसन, देखें वीडियो
शमीम हुसैन की अर्धशतकीय पारी
इस मैच में शमीम हुसैन ने बांग्लादेश के लिए संकट में बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने 42 गेंदों में 51 रन बनाए। पिछले मैचों में तूफान मचाने वाले लिटन दास 5, रोनी तालुकदार 14 रन बनाकर आउट हुए। वहीं नजमुल हुसैन शंटो 4, शाकिब अल हसन 6 और तौहीद हृदय 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे। आयरलैंड के गेंदबाज मार्क अडैर ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 और मैथ्यू हैम्फ्रीज ने 2 ओवर में 10 रन देकर 2 विकेट निकाले। बाकी गेंदबाजों को एक-एक विकेट मिला। बांग्लादेश आयरलैंड के बीच अब 4 अप्रैल से एक टेस्ट खेलेगी।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.