BAN vs IRE: शाकिब ने क्यों की कम गेंदबाजी? कोच डोनाल्ड ने दिया हैरान करने वाला बयान
BAN vs IRE Shakib Al Hasan Allan Donald
नई दिल्ली: बांग्लादेश-आयरलैंड के बीच शेर ए बांग्ला स्टेडियम में खेला जा रहा टेस्ट रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है। तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक आयरलैंड ने 131 रन की लीड ले ली है। एंडी मैक्ब्राइन 71 रन बनाकर नाबाद हैं, जबकि ग्राहम ह्यूम 9 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि पहली ईनिंग में शाकिब ने सिर्फ 3 ओवर फेंककर चौंका दिया। जबकि दूसरी ईनिंग में उन्होंने 13 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट झटके हैं।
डोनाल्ड को नहीं पता
शाकिब टीम की कप्तानी कर रहे हैं और ज्यादातर समय मैदान पर ही थे। हालांकि उन्हें चोट के कोई संकेत नहीं दिखाई दिए, लेकिन उनका मुश्किल से गेंदबाजी करने का फैसला हैरान करने वाला था। टीम के तेज गेंदबाजी कोच एलन डोनाल्ड ने कहा कि इस बारे में उन्हें कुछ नहीं पता।
वह कई बार बाथरूम ब्रेक के लिए आए
डोनाल्ड ने कहा- वह फिट लगता है। मुझे नहीं पता कि आज उसने पर्याप्त गेंदबाजी क्यों नहीं की। वह कई बार बाथरूम ब्रेक के लिए आए। मुझे लगता है कि शायद वह अटैक को अपना काम करने का मौका देना चाहते थे। डोनाल्ड ने आगे कहा- दूसरी नई गेंद एक बड़ा फैक्टर होने वाली है। शायद यह नई गेंद वाली पिच है। यह उतनी नहीं घूमी जितना पिछली रात घूमी थी। जब आप इस विकेट पर होते हैं तो आप रन बना सकते हैं। मैं आपका सवाल शाकिब मुस्कान पर छोड़ता हूं। मैंने सोचता हूं कि मेहदी हसन मिराज, तैजुल और तीन तेज गेंदबाजों ने आज अपनी हिम्मत आजमाई। कल एक बड़ी सुबह होने वाली है। वे 131 रन से आगे हैं। हमें जाते ही बल्लेबाजी में धमाका करना होगा।
खुशी है कि शाकिब ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की
टेस्ट क्रिकेट में आयरलैंड के लिए दूसरा शतक बनाने वाले लॉर्कन टकर ने कहा कि उन्हें खुशी है कि शाकिब ने ज्यादा गेंदबाजी नहीं की। उन्होंने कहा- "शाकिब ने कल रात अच्छी गेंदबाजी की। मैं यह नहीं कह सकता कि मैं निराश हूं कि उन्होंने आज इतनी गेंदबाजी नहीं की। मैं उनके फैसले पर सवाल नहीं उठाने जा रहा हूं।"
डोनाल्ड अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से निराश नहीं थे, लेकिन उन्होंने महसूस किया कि वे लंच के बाद एक बड़ी लेग-साइड फील्ड सेट कर सकते थे। उन्होंने कहा- "मैंने लंच के बाद किसी समय सोचा था, खासकर जब टकर अंदर थे, तो हम एक फील्ड सेट कर सकते थे जहां हम शायद मैदान के एक तरफ को थोड़ा और क्लोज कर सकते थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.