BAN vs ENG: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच तीसरा वनडे खेला जा रहा है। इस मुकाबले में इंग्लैंड के लिए 18 साल के रेहान अहमद ने वनडे डेब्यू करते हुए इतिहास रच दिया है। वह इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में वनडे डेब्यू करने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। उनकी उम्र अभी महज 18 साल 205 दिन है।
सबसे कम उम्र में डेब्यू करते हुए उन्होंने बेन होलियोक को पीछे छोड़ दिया है, जिन्होंने 19 साल, 195 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था। इंग्लैंड के लिए सबसे कम उम्र में डेब्यू करने वाली लिस्ट में तीसरे नंबर पर तेज गेंदबाज ऑलराउंडर सैम कुरेन हैं, जिन्होंने 20 साल और 21 दिन की उम्र में इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू किया था।
और पढ़िए - BAN vs ENG: शाकिब अल हसन ने रच दिया इतिहास, ऐसा करने वाले बन गए पहले बांग्लादेशी खिलाड़ी
सबसे कम उम्र में टेस्ट डेब्यू भी किया था
वनडे डेब्यू से पहले रेहान अहमद इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा टेस्ट डेब्यूटेंट भी बने थे। अहमद ने पाकिस्तान के खिलाफ दिसंबर 2022 में कराची में टेस्ट डेब्यू किया था।
इंग्लैंड के लिए वनडे डेब्यू करने वाले टॉप पांच युवा प्लेयर
18 साल, 205 दिन - रेहान अहमद बनाम बांग्लादेश, 2023
19 साल, 195 दिन - बेन होलियोक बनाम ऑस्ट्रेलिया, 1997
20 साल, 21 दिन - सैम करन बनाम ऑस्ट्रेलिया, 2018
20 साल, 67 दिन - स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम पाकिस्तान, 2006
20 साल, 82 दिन - बेन स्टोक्स बनाम आयरलैंड, 2011
इंग्लैंड बनाम बांग्लादेश तीसरा वनडे लाइव स्कोर
दरअसल, इंग्लैंड और बांग्लादेश के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम पर खेला जा रहा है। जिसमें मेजबान बांग्लादेश टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है। 30 ओवर का का खेल होने तक बांग्लादेस ने 3 विकेट खोकर 139 रन बना लिए हैं।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें