BAN vs ENG: डीआरएस ऑफ द ईयर…बांग्लादेश के कप्तान का रिव्यू देख चकरा गया सिर, देखें
BAN vs ENG DRS Adil Rashid Tamim Iqbal Taskin Ahmed
नई दिल्ली: क्रिकेट में कई हैरान कर देने वाले नजारे सामने आते हैं, जिसे देख सिर घूम जाता है। एक ऐसा ही दंग कर देने वाला नजारा बांग्लादेश-इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे वनडे मुकाबले में सामने आया। इस मैच में बांग्लादेश ने एक ऐसा डीआरएस लिया, जिसे डीआरएस ऑफ द ईयर कहा जा रहा है। क्या था ये पूरा मामला, आइए जानते हैं...
बल्ले से रोक ली बॉल, फिर भी ले लिया रिव्यू
दरअसल, 48वें ओवर में मोईन अली के आउट होने के बाद आदिल रशीद मैदान पर आए। उन्होंने आते ही तस्किन अहमद की पांचवीं गेंद पर चौका ठोक डाला। तस्किन ने अब जैसे ही इस ओवर की आखिरी गेंद डाली, रशीद ने इस यॉर्कर बॉल को बल्ले से रोक लिया, लेकिन तस्किन को न जाने क्या सूझी, उन्होंने एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील की, जिसे अंपायर ने खारिज कर दिया। इसके बावजूद तस्किन अड़े रहे, तो बांग्लादेश के कप्तान तमीम इकबाल ने रिव्यू कॉल कर दिया। जब मामला थर्ड अंपायर के पास गया तो इसमें कहीं भी नजर नहीं आया कि बॉल पैड से टकराई हो। साफ तौर पर दिखा कि रशीद ने बल्ले से बॉल को रोक लिया था। रशीद भी इस रिव्यू को देख दंग रह गए। इसे अब तक का सबसे खराब रिव्यू कहा जा रहा है।
और पढ़िए - WPL 2023: अगर दो से ज्यादा टीमों के बीच बराबर रहे पॉइंट्स, तो कौनसी टीम खेलेगी फाइनल, जानिए
इंग्लैंड ने 50 ओवर में बनाए 326 रन
मैच की बात करें तो इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 326 रन बनाए। ओपनर जेसन रॉय ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। रॉय ने 124 गेंदों में 18 चौके-1 छक्का ठोक 132 रन बनाए। वहीं जोस बटलर ने 76, मोईन अली ने 42 और सैम कुरेन ने 33 रनों की शानदार पारी खेली। पिछले मैच में शतक जड़ने वाले डेविड मलान 11 रन बनाकर आउट हुए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के 4 विकेट 80 रन पर गिर गए।
और पढ़िए - खेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.