TrendingMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025Ranji TrophyUP Diwas 2025Republic Day 2025IND vs ENG

---विज्ञापन---

BAN vs ENG: डेविड मलान का तूफान, सेंचुरी ठोक रच दिया इतिहास

नई दिल्ली: डेविड मलान…इंग्लैंड का वो बल्लेबाज जो किसी भी वक्त मैच पलटने का माद्दा रखता है। जी हां, मलान ने एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेलकर क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर ली हैं। बांग्लादेश-इंग्लैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मलान ने मुश्किल समय में अपनी टीम को […]

News
BAN vs ENG Dawid Malan Record
नई दिल्ली: डेविड मलान...इंग्लैंड का वो बल्लेबाज जो किसी भी वक्त मैच पलटने का माद्दा रखता है। जी हां, मलान ने एक बार फिर मैच विनिंग पारी खेलकर क्रिकेट के गलियारों में सुर्खियां बटोर ली हैं। बांग्लादेश-इंग्लैंड के बीच बुधवार को खेले गए पहले वनडे मुकाबले में मलान ने मुश्किल समय में अपनी टीम को शानदार जीत दिलाई। उन्होंने सेंचुरी ठोक ऐसा गदर मचाया कि क्रिकेट के गलियारे वाहवाही से गूंज उठे। ये मलान के करियर की चौथी वनडे सेंचुरी थी। उन्होंने इस मैच में 145 गेंदें खेलकर नाबाद 114 रन जड़े। मलान ने कुल 8 चौके-4 छक्के ठोके। इस सेंचुरी के साथ उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया।

दुनिया के दूसरे बल्लेबाज बन गए डेविड मलान

डेविड मलान चार वनडे शतक लगाने वाले दुनिया के दूसरे सबसे तेज खिलाड़ी बन गए। उन्होंने महज 16वें वनडे में ये कारनामा किया। सबसे तेज 4 वनडे शतक लगाने का रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज इमाम-उल-हक के नाम दर्ज है, उन्होंने महज 9 पारियों में ये कारनामा किया था। और पढ़िएअजीब तरह से आउट हुए श्रेयस अय्यर, यकीन कर पाना हो गया मुश्किल, देखें वीडियो

तोड़ सकते हैं फखर जमां का रिकॉर्ड

मलान के नाम अब 16 वनडे मैचों में 758 रन हो चुके हैं। मलान यदि अपने अगले दो वनडे मुकाबलों में 242 रन जड़ देते हैं तो वे एक और बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे। मलान ये रन बनाते ही सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले खिलाड़ी बन सकते हैं। अब तक ये रिकॉर्ड पाकिस्तान के बल्लेबाज फखर जमां के नाम दर्ज है। जमां ने महज 18 मैचों में 1 हजार रन जड़ दिए थे। हालांकि जिस तरह से मलान का बल्ला हल्ला बोल रहा है, उसे देखते हुए ये कहा जा सकता है कि वे जल्द ही नया कीर्तिमान स्थापित कर सकते हैं। हाल ही मलान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 118 रनों की शानदार पारी खेली थी। वनडे में अब वे बैक-टू-बैक शतक ठोक रहे हैं। और पढ़िएइंदौर में पहले ही दिन गिर गए 14 विकेट, पिच पर बन रहे गजब के मीम्स, देखें video

इंग्लैंड ने 3 विकेट से जीता मुकाबला

खास बात यह है कि बांग्लादेश के खिलाफ इस मुकाबले में मलान ने 92 गेंदों में 50 रन पूरे किए थे, लेकिन इसके बाद एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद उन्होंने गीयर बदला और 134 गेंदों में शतक ठोक डाला। मलान की शानदार सेंचुरी की बदौलत इंग्लैंड ने पहला वनडे मुकाबला 3 विकेट से जीत लिया। इससे पहले बांग्लादेश की ओर से ताइजुल इस्लाम ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में 54 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मेहदी हसन ने भी शानदार गेंदबाजी की। उन्होंने 10 ओवर में 35 रन देकर 2 विकेट निकाले। दोनों टीमों के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 3 मार्च को खेला जाएगा। और पढ़िएखेल से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.