BAN vs ENG 3rd T20: बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली तीन मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मैच मंगलवार को खेला जाएगा। ये मैच भारतीयसमयानुसार दोपहर 2:30 बजे से शुरू होगा। ये मैच इंग्लैंड के लिए जीतना बेहद जरूरी है। इसे जीतकर वह क्लीन स्वीप करने से बचना चाहेगी। वहीं बांग्लादेश इतिहास रचने के लिए उतरेगी।
इस मैच में इंग्लैंड की कप्तानी जोस बटलर कर रहे हैं वहीं बांग्लादेश की कप्तानी लिटन दास के हाथों में है। दोनों के बीच खेले गए सीरीज के दोनों ही मैचों में बांग्लादेश की टीम बेहतरीन लय में नजर आई है और शानदार प्रदर्शन के चलते इंग्लैंड की घाकड़ टीम को हैरान कर दिया है। ये दोनों के बीच खेली गई पहली द्विपक्षीय सीरीज है और अगर बांग्लादेश इसमें क्लीन स्वीप करती है तो इतिहास रच देगी।
और पढ़िए -IND vs AUS ODI Schedule: टेस्ट के बाद अब वनडे में कंगारुओं से भिड़ेगी रोहित की सेना, जानें कब और कहां होंगे मैच
BAN vs ENG 3rd T20 Live Streaming: यहां देखें लाइव
बांग्लादेश और इंग्लैंड खेले जाने वाले दूसरे टी20 मुकाबले को भारत में लाइव देखा जा सकता है। दोनों देशों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत में मौजूद क्रिकेट फैंस दोपहर 2.30 बजे से फैनकोड पर लाइव देख सकते हैं। बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज के किसी भी मुकाबलें को भारत में किसी टीवी चैनल पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है।
और पढ़िए - Virat Kohli ने कोच राहुल द्रविड़ के सवालों का दिया मजेदार जवाब, WTC Final को लेकर कही बड़ी बात, देखें वीडियो