TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

BAN vs AFG: ICC ने अफगानिस्तान के कोच और खिलाड़ी पर लगाया जुर्माना, इन मामलों में मिली सजा

नई दिल्ली: आईसीसी ने अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट और खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई पर जुर्माना लगाया है। उन पर ये जुर्माना बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं के लिए लगाया गया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान ट्रॉट और उमरजई लेवल 1 आचार संहिता का उल्लंघन करते […]

BAN vs AFG Azmatullah Omarzai Jonathan Trott
नई दिल्ली: आईसीसी ने अफगानिस्तान के हेड कोच जोनाथन ट्रॉट और खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई पर जुर्माना लगाया है। उन पर ये जुर्माना बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान दो अलग-अलग घटनाओं के लिए लगाया गया। बांग्लादेश के खिलाफ दूसरे टी20 मैच के दौरान ट्रॉट और उमरजई लेवल 1 आचार संहिता का उल्लंघन करते पाए गए। इसके बाद दोनों पर उनकी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया।

ट्रॉट ने अंपायर से जताई थी नाराजगी

दरअसल, सिलहट में जब अफगानिस्तान की बल्लेबाजी के दौरान मैच बारिश के कारण बाधित हो गया था। बारिश से बाधित होने के कारण खेल को 17 ओवर का कर दिया गया। ब्रेक के दौरान ट्रॉट ने अंपायर के निरीक्षण के दौरान अपनी नाराजगी जताई थी। ट्रॉट को बताया गया था कि मैच को फिर से शुरू होने में और देरी होगी। इसके बाद वे खफा हो गए।

उमरजई ने तौहीद हृदॉय के खिलाफ दी थी आक्रामक प्रतिक्रिया

वहीं उमरजई को आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 का उल्लंघन करने का दोषी पाया गया। इसके तहत किसी बल्लेबाज के आउट होने पर अपमानजनक या आक्रामक प्रतिक्रिया शामिल है। लक्ष्य का पीछा करते हुए 15वें ओवर में उमरजई बांग्लादेश के बल्लेबाज तौहीद हृदॉय का विकेट लेकर उनके करीब पहुंच गए थे। उन्होंने तौहीद के पवेलियन लौटते समय आक्रामक प्रतिक्रिया दी थी।

दोनों ने स्वीकार किया अपराध 

जुर्माने के अलावा ट्रॉट और उमरजई दोनों को एक डिमेरिट अंक दिया गया है। यह 24 महीने की अवधि में उनका पहला अपराध है। इस जोड़ी ने मैच रेफरी नेयामुर राशिद की मंजूरी को स्वीकार कर लिया। इस वजह से औपचारिक सुनवाई की कोई आवश्यकता नहीं रही। बांग्लादेश ने छह विकेट और पांच गेंद शेष रहते 117 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए आसानी से मैच जीत लिया। बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में 2-1 से मात खाने के बाद टी-20 सीरीज में 2-0 से शानदार जीत दर्ज की।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.