TrendingMakar Sankranti 2025Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18Champions Trophy 2025

---विज्ञापन---

BAN vs AFG: डेब्यू मैच में ही बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटा 24 साल का गेंदबाज, बना डाले 2 बड़े रिकॉर्ड

BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में 24 साल के तेज गेंदबाज निजत मसूद ने कमाल कर दिया है। वह अफगानिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अमीर हमजा साल 1019 में यह कमाल कर चुके हैं। […]

BAN vs AFG
BAN vs AFG: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे एकमात्र टेस्ट में 24 साल के तेज गेंदबाज निजत मसूद ने कमाल कर दिया है। वह अफगानिस्तान के लिए डेब्यू टेस्ट में ही 5 विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। इससे पहले अमीर हमजा साल 1019 में यह कमाल कर चुके हैं। डेब्यू में 5 विकेट लेने वाले निजत मसूद अफगानिस्तान के तीसरे ऐसे गेंदबाज भी बन गए हैं, जिन्होंने एक टेस्ट मैच में 5 विकेट निकाले हैं। उनके अलावा राशिद खान और अमीर हमजा यह कारनामा कर चुके हैं। इससे पहले निजत डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज बने थे। इसके बाद उन्होंने 4 और विकेट निकाले।

पहली ही गेंद पर चटकाया था विकेट

टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में डेब्यू टेस्ट की पहली गेंद पर विकेट हासिल करने वाले पहले निजत 1090 के बाद से दुनिया के आठवें बॉलर बन गए हैं। वह विश्व क्रिकेट के ऐसे 22वें गेंदबाज भी बने, जिन्होंने डेब्यू टेस्ट मैच की पहली गेंद पर विकेट चटकाने का अनोखा कमाल करके दिखाया है।

साल 1990 से टेस्ट डेब्यू में पहली गेंद पर विकेट लेने वाले गेंदबाज

  • रिचर्ड इलिंगवर्थ (1991)
  • नीलेश कुलकर्णी (1997)
  • चमिला गैमेज (2002)
  • नाथन लियोन (2011)
  • शमिंडा एरंगा (2011)
  • डेन पीट (2014)
  • हार्डस विलोजेन (2016)
  • निजात मसूद (2023)

अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश मैच का हाल

बांग्‍लादेश और अफगानिस्‍तान के बीच एकमात्र टेस्ट शेर ए बांग्‍ला स्‍टेडियम में खेला जा रहा है। पहली पारी में बांग्‍लादेश ने नजमुल हुसैन शांतो और महमुदूल हसन जॉय की शानदार पारियों के दम पर 382 रन बनाए हैं। इस मुकाबले में अफगानिस्तान के लिए पहली परी में निजात मसूद ने 5 विकेट निकाले। 282 रनों के जवाब में अफगानिस्तान ने 115 रन पर 5 विकेट खो दिए हैं। पहले दिन का दूसरा सेशन चल रहा है। क्रीज पर अफसर जजई और करीम जानत टिके हुए हैं।

निजत मसूद ने 16 ओवर में 2 मेडन डाले, 79 रन देकर चटकाए 5 विकेट

निजत मसूद ने 16 ओवर गेंदबाजी की। इस दौरान 2 मेडन ओवर डाले। 79 रन देकर इस युवा गेंदबाज ने 5 बल्लेबाजों का शिकार किया। इनमें जाकिर हसन, मोमिनल हक, मुश्फिकर रहीम, तैजुल इस्लाम और शोरिफुल इस्लाम का नाम शामिल है।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.