TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

BAN vs AFG 1st Test: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच टेस्ट मैच आज से शुरू, भारत में ऐसे देखें लाइव

BAN vs AFG 1st Test: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच की शुरुआत आज से होने वाली है। मैच का आयोजन मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इसे भारत में आसानी से देखा जा सकता है। मैच में दोनों ही […]

BAN vs AFG 1st Test: बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच खेले जा रहे इकलौते टेस्ट मैच की शुरुआत आज से होने वाली है। मैच का आयोजन मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में किया जाएगा। मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा। इसे भारत में आसानी से देखा जा सकता है। मैच में दोनों ही टीमें चोट को लेकर परेशान है। एक तरफ जहां बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन चोटिल हैं जिसके चलते उनकी जगह लिटन दास कप्तानी कर रहे हैं। वहीं बांग्लादेश के ही तमीम इकबाल भी चोटिल हो गए हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के मिस्ट्री स्पिनर राशिद खान चोट के चलते बाहर हैं।

BAN vs AFG Head to Head: कौन किसपर भारी?

बांग्लादेश ने 2019 की शुरुआत में चटगांव में अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ एक टेस्ट मैच की मेजबानी की थी। उस मुकाबले को अफगानिस्तान ने 224 रनों से जीत लिया था।यह दोनों टीमों के बीच खेला जा चुका एकमात्र टेस्ट मैच है।उस मैच में दिग्गज लेग स्पिनर राशिद ने कुल 11 विकेट लिए थे और बल्लेबाजी में 1 अर्धशतक लगाते हुए जीत में अहम भूमिका निभाई थी।

BAN vs AFG 1st Test Live Streaming: कहां देखें लाइव?

यह मुकाबला बुधवार 14 जून से शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में खेला जाएगा और इसकी शुरुआत भारतीय समयानुसार सुबह 9:30 बजे से होगी। मैच का लाइव प्रसारण टीवी पर नहीं देखा जा सकता है। वहीं इसका आनंद आप मोबाइल पर फैनकोड एप के जरिए उठा सकते हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.