BAN W vs IND W: जेमिमा रोड्रिग्स ने रचा इतिहास, महिला क्रिकेट में पहली बार हुआ ये कमाल
BAN A vs IND A Jemimah Rodrigues
नई दिल्ली: बांग्लादेश के शेर ए बांग्ला स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया की महिला क्रिकेटर्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 108 रनों से बड़ी जीत दर्ज की। दूसरे वनडे में टीम इंडिया की ओर से जेमिमा रोड्रिग्स ने पहले बल्लेबाजी फिर गेंदबाजी में कमाल किया। रोड्रिग्स ने 78 गेंदों में 9 चौके ठोक 86 रन जड़े। इसके बाद उन्होंने गेंदबाजी में 3.1 ओवर में महज 3 रन देकर 4 विकेट चटका डाले। इसी के साथ जेमिमा ने अपने नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया।
अर्धशतक और चार विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बनीं जेमिमा रोड्रिग्स
जेमिमा रोड्रिग्स एक वनडे में अर्धशतक और चार विकेट लेने वाली पहली भारतीय महिला क्रिकेटर बन गईं। इससे पहले महिला क्रिकेट में ये कारनामा कभी नहीं हुआ था। जेमिमा ने अपनी गेंदबाजी से रितु मोनी को 27, निगार सुल्ताना को 3, नाहिदा अख्तर को 2 और मारूफा अख्तर को 1 रन पर पवेलियन भेजा। उनके साथ ही देविका वैद्य ने 8 ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट चटकाए। मेघना सिंह, दीप्ति शर्मा और स्नेह राणा ने एक-एक विकेट निकाला।
35.1 ओवर में महज 120 रन पर ढेर हो गई बांग्लादेश
टीम इंडिया की शानदार गेंदबाजी के आगे बांग्लादेश की पूरी टीम 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 35.1 ओवर में महज 120 रन पर ढेर हो गई। इस तरह टीम इंडिया को इस मुकाबले में 108 रनों से बड़ी जीत मिली। तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच जीतकर भारतीय टीम फिलहाल 1-1 से बराबरी पर आ गई है। फाइनल मुकाबला 22 जुलाई को खेला जाएगा। देखना दिलचस्प होगा कि टीम इंडिया फाइनल जीतकर सीरीज जीतने में कामयाब हो पाती है या नहीं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.