नई दिल्ली। जापान ओपन सुपर 750 सीरीज में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत ने कमाल किया है। वह अब दूसरे दौरे में पहुंच गए हैं। श्रीकांत ने वर्ल्ड नंबर-5 खिलाड़ी ली जी जिया को हराते हुए चौंका दिया है। मुकाबले में भारतीय स्टार ने मलेशियाई खिलाड़ी ली जी जिया को 37 मिनट में सीधे गेम में 22-20, 23-21 से परास्त कर दिया। यह श्रीकांत की जिया पर चार मुकाबलों में पहली जीत है।
अभीपढ़ें– IND vs HKG: आज टीम इंडिया को बाबर से रहना होगा सावधान, मैच पलटने में है माहिर, जड़ चुका है शतक
साइना नेहवाल को मिली हार
ली जी जिया को हराकर श्रीकांत अब ओपन सुपर 750 के दूसरे दौर में पहुंच गए हैं। वहीं अनुभवी साइना नेहवाल और कॉमनवेल्थ गेम्स के गोल्ड मेडलिस्ट लक्ष्य सेन पहले ही दौरे हारकर बाहर हो गए। विमेन सिंगल्स के भारतीय शटलर साइना नेहवाल को मेजबान देश की अकाने यामागुची ने 21-9, 21-17 से हरा दिया।
अभीपढ़ें– India vs Hong Kong: रोहित के साथ ओपन करेगा ये धाकड़ बल्लेबाज! kl Rahul को दिया जाएगा आराम ?
लक्ष्य सेन हारे
बर्मिंघम कॉमनवेल्थ गेम्स में देश के लिए गोल्ड जीतने वाले लक्ष्य सेन को हार का सामना करना पड़ा। उन्हें वर्ल्ड नंबर-21 केंटा निशिमोतो ने 21-18, 14-21, 13-21 से हराया। यह मुकाबला एक घंटे छह मिनट तक चला। लक्ष्य इस जापानी खिलाड़ी से पहली बार हारे हैं। दोनों दो बार आमने-सामने हो चुके हैं।
अभीपढ़ें– खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें