Trendingipl auctionPollutionparliament

---विज्ञापन---

Australian Open: सानिया-बोपन्ना की जोड़ी फाइनल में, एक और ग्रैंडस्लैम खिताब से एक जीत दूर

Australian Open: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया ये अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही हैं। इसते बाद वो संन्यास लेंगी। अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना से साथ सानिया ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की नील स्कूप्स्की और यूएसए की देसीरा क्रॉज्जिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी […]

Australian Open: टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ऑस्ट्रेलियन ओपन के मिक्स्ड डबल्स के फाइनल में पहुंच गई हैं। सानिया ये अपना आखिरी ग्रैंडस्लैम खेल रही हैं। इसते बाद वो संन्यास लेंगी। अपने जोड़ीदार रोहन बोपन्ना से साथ सानिया ने सेमीफाइनल में ग्रेट ब्रिटेन की नील स्कूप्स्की और यूएसए की देसीरा क्रॉज्जिक की तीसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 7-6(5) 6-7(5) 10-6 से मात दी।

संन्यास की घोषणा कर चुकी हैं सानिया

सानिया ने टूर्नामेंट से पहले ही रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। ये उनका आखिरी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट है। वह 19 फरवरी से शुरू होने वाली डब्ल्यूटीए 1000 दुबई टेनिस चैंपियनशिप के बाद संन्यास ले लेंगी। भारतीय जोड़ी ने एक घंटे और 52 मिनट चले सेमीफाइनल में  डिसायर क्रॉसिक (अमेरिका) और नील स्कूपस्की (ब्रिटेन) की तीसरी वरीय जोड़ी को कड़े मुकाबले में नी स्कूप्स्की और यूएसए की देसीरा क्रॉज्जिक को मात दीा। और पढ़िएAxar Patel ने पत्नी को मेहा गोद में उठाकर किया धमाकेदार डांस, देखें VIDEO सानिया और बोपन्ना की जोड़ी ने इस मैच में शानदार शुरुआत की थी और पहला सेट 7-6 के अंतर से जीता था। हालांकि, दूसरे सेट में उन्हें 6-7 के अंतर से हार का सामना करना पड़ा। इस टूर्नामेंट में पहला सेट हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने शानदार वापसी की और तीसरा सेट 10-6 के अंतर से जीतकर फाइनल में जगह बनाई। और पढ़िएविराट कोहली के साथ ओपन कर चुके इस बल्लेबाज ने मचाई तबाही, 10 गेंदों में ठोक दिए 50 रन

सानिया के नाम छह ग्रैंड स्लैम 

सानिया और बोपन्ना दूसरी बार एक साथ ग्रैंडस्लैम जीतने से एक जीत दूर हैं। साल 2017 में दोनों ने फ्रेंच ओपन का मिक्स्ड डबल्स खिताब जीता था। वहीं ऑस्ट्रेलियन ओपन की बात करें तो सानिया मिर्जा ने ये खिताब महेश भूपति के साथ 2009 में जीता था। सानिया मिर्जा ने अब तक कुल छह ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं। और पढ़िएखेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें  


Topics:

---विज्ञापन---