TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

AUS vs PAK: ऑस्ट्रेलिया में नहीं चला बाबर आजम का जादू, लगातार फ्लॉप होने के बाद सोशल मीडिया पर ट्रोल

Australia vs Pakistan 3rd Test 3rd Day: बाबर आजम के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा है। जिसके बाद अब बाबर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे हैं।

Image Credit: Social Media
Australia vs Pakistan 3rd Test 3rd Day: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है। मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान के पास बढ़त हो गई है लेकिन बल्लेबाजी टीम की बेहद खराब रही है। पाकिस्तान टीम की बल्लेबाजी की मजबूत कड़ी माने जाने वाले बाबर आजम तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भी फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद अब सोशल मीडिया पर बाबर आजम को काफी ट्रोल भी किया जा रहा है।

तीसरे दिन जल्दी आउट हुए बाबर

तीसरे दिन जब बाबर आजम क्रीज पर बल्लेबाजी करने आए थे तो काफी अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे। लेकिन बाबर अपनी इस अच्छी लय को ज्यादा देर तक बरकरार नहीं रख पाए। तीसरे दिन बाबर आजम 52 गेंदों पर महज 23 रन बनाकर आउट हुए। अपनी खराब बल्लेबाजी से बाबर ने एक बार फिर से फैंस का दिल तोड़ दिया। जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स बाबर आजम को लेकर तरह-तरह की पोस्ट शेयर करके उनको ट्रोल कर रहे हैं। ये भी पढ़ें:- T20 WC 2024: रोहित-विराट की वापसी से कटेगा इन 2 खिलाड़ियों का पत्ता! लंबे समय से थे टीम के साथ

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐसा रहा बाबर का प्रदर्शन

पाकिस्तान टीम की कप्तानी छोड़ने के बाद बाबर आजम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपनी पहली टेस्ट सीरीज खेल रहे हैं। बाबर के लिए ऑस्ट्रेलिया दौरा बेहद खराब रहा है। तीन टेस्ट मैचों की 6 पारियों में बाबर आजम के बल्ले से महज 126 रन निकले है। पहले टेस्ट में बाबर ने 21 और 14 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे टेस्ट में 1 और 41 रन बनाए थे। वहीं आखिरी और तीसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में बाबर ने 26 और दूसरी पारी में 23 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान की टीम पहले ही दोनों टेस्ट मैच हार चुकी है, जिसके साथ ये टेस्ट सीरीज भी उनके हाथ से निकल गई है। अब पाकिस्तान पर तीसरे टेस्ट मैच में भी हार का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे पाकिस्तान की बल्लेबाजी ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाजों के सामने धराशाही रही।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.