TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के लिए खुशखबरी, तीसरे टेस्ट से पहले फिट हुआ यह दिग्गज all-rounder

IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेल जाएगा। तीसरे टेस्ट से पहले अब तक ऑस्ट्रेलिया को कई झटके लग चुके हैं। कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जबकि कई खिलाड़ी अब तक वापस नहीं लौटे हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए […]

australia all rounder cameron green ready to go for third test
IND vs AUS: इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टेस्ट 1 मार्च से इंदौर में खेल जाएगा। तीसरे टेस्ट से पहले अब तक ऑस्ट्रेलिया को कई झटके लग चुके हैं। कप्तान पैट कमिंस भी तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं। जबकि कई खिलाड़ी अब तक वापस नहीं लौटे हैं। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए एक राहत भरी खबर सामने आई है। क्योंकि टीम का दिग्गज ऑलराउंडर तीसरे टेस्ट से पहले फिट हो गया है।

कैमरून ग्रीन हुए फिट

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन ने इंदौर में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के लिए खुद को 100% फिटि घोषित किया है। बता दें कि ग्रीन की पिछले साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट के दौरान बल्लेबाजी करते हुए एक उंगली टूट गई थी। जिसके बाद से ही वह रिकवरी में जुटे हुए थे। दूसरे टेस्ट से पहले भी उनके फिट होने की खबर सामने आई थी। लेकिन तब वह पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए थे। लेकिन तीसरे टेस्ट से पहले उन्होंने खुद को फिट बताया है। और पढ़िए - ‘उनके जैसा काम करूंगा..’, दीपक चाहर ने खुद को बताया हार्दिक पांड्या जैसा कैमरून ग्रीन ने बताया कि 'मैं दूसरे टेस्ट के लिए भई तैयार था, लेकिन मुझे फिट होने में एक हफ्ता ज्यादा लग गया, लेकिन अब मैं तीसरे टेस्ट से पहले पूरी तरह से फिट हूं। उन्होंने कहा अब मैं नेट्स में भी अच्छी तरह से बल्लेबाजी कर रहा हूं और अपने सभी शॉट्स खेल रहा हूं। इसलिए अब नेशनल टीम के लिए पूरी तरह से फिट हूं।

ऑस्ट्रेलिया के लिए राहत

लगातार खिलाड़ियों की चोटों से जूझ रही ऑस्ट्रेलिया के लिए कैमरून ग्रीन का फिट होना बड़ी राहत है। क्योंकि डेविड वार्नर, एश्टन एगर और जोश हेजलवुड पहले वापस विदेश जा चुके हैं। जबकि कप्तान पैट कमिंस भी पारिवारिक कारणों की वजह से तीसरा टेस्ट नहीं खेलेंगे, उनकी जगह स्टीव स्मिथ ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभालेंगे। इन सब के बीच कैमरून ग्रीन का फिट होना ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ी राहत है। और पढ़िए - IND vs AUS: तीसरे टेस्ट में डेब्यू कर सकता है ऑस्ट्रेलिया का धाकड़ गेंदबाज, 150 KMPH फेंकता है बॉल कैमरून ग्रीन ने टेस्ट डेब्यू के बाद से अब तक 35.04 की औसत से 806 टेस्ट रन बनाए हैं, जिसमें छह अर्धशतक हैं, इसके अलावा उन्होंने 29.78 की औसत से 23 विकेट भी लिए हैं, जिसमें एक बार पांच विकेट भी शामिल हैं। बता दें कि फिलहाल भारतीय टीम बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में 2-0 से आगे है। और पढ़िए - खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.