दरअसल, ऑस्ट्रेलिया इस मुकाबले में बड़ी जीत की उम्मीद कर रही थी क्योंकि उसकी नेट रन रेट काफी कम (-0.304) चल रही थी। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में क्वालिफाई करने के लिए अफगानिस्तान को कम से कम 60 रन से हराना था, लेकिन राशिद खान की तूफानी बल्लेबाजी ने उन्हें बड़ा झटका दे दिया। राशिद खान ने तबाही मचाते हुए महज 23 गेंदों में 48 रन कूट डाले। उन्होंने 3 चौके-4 छक्के ठोक 208.70 की स्ट्राइक रेट से नाबाद रन ठोके। हालांकि वे अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए, लेकिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को झटका जरूर दे दिया।
अभीपढ़ें– AUS vs AFG: मिचेल मार्श और ग्लेन मैक्सवेल ने खेली तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया ने अफगानिस्तान को दिया इतने रनों का लक्ष्य
अब इंग्लैंड-श्रीलंका के मैच पर निगाहें
अब ऑस्ट्रेलिया की उम्मीदें इंग्लैंड-श्रीलंका के बीच शनिवार को होने वाले मुकाबले पर टिक गई हैं। यदि श्रीलंका इंग्लैंड को हरा देती है तब ही ऑस्ट्रेलिया 7 अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंचेगी क्योंकि इंग्लैंड के पास अभी 5 अंक हैं, जबकि उसकी नेट रन रेट ऑस्ट्रेलिया से काफी बेहतर है। इंग्लैंड के पास +0.547 की नेट रन रेट है। जबकि ऑस्ट्रेलिया के पास इस मुकाबले को जीतने के बाद 7 अंक जरूर हुए हैं, लेकिन उसकी नेट रन रेट -0.173 ही है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया का सेमीफाइनल में पहुंचने का सपना तब ही पूरा होगा जब श्रीलंका इंग्लैंड को हरा दे। हालांकि ये इतना आसान नहीं होगा। देखना दिलचस्प होगा कि कौनसी टीम सेमीफाइनल का टिकट कटाती है।
अभीपढ़ें–खेलसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें