Asian Games के लिए पाकिस्तान टीम फाइनल, 20 साल का धाकड़ खिलाड़ी बन सकता है कप्तान
Asian Games Qasim Akram
नई दिल्ली: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने 23 सितंबर से 8 अक्टूबर तक चीन के हांगझू में होने वाले आगामी एशियाई खेलों के लिए पुरुष टीम को अंतिम रूप दे दिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 20 साल के अनकैप्ड ऑलराउंडर कासिम अकरम एशियाई प्रतियोगिता में टीम का नेतृत्व करेंगे। पाकिस्तान की मुख्य टीम के खिलाड़ी भी इस टीम का हिस्सा होंगे।
टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी प्रतियोगिता
सूत्रों ने जियो न्यूज को बताया कि आमेर जमाल, आसिफ अली, अरशद इकबाल, अराफात मिन्हास, उस्मान कादिर, हैदर अली, खुशदिल शाह, मिर्जा ताहिर बेग, मोहम्मद हसनैन, मोहम्मद अखलाक, ओमैर बिन यूसुफ, रोहेल नजीर, शाहनवाज दहानी और सुफियान मुकीम टीम का हिस्सा होंगे। अंतिम लिस्ट पाकिस्तान ओलंपिक एसोसिएशन (पीओए) को भेज दी गई है। एशियन गेम्स में क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 फॉर्मेट में खेली जाएगी।
इतिहास रच चुके हैं कासिम अकरम
कासिम अकरम अंडर-19 वर्ल्ड कप 2021 में इतिहास रच चुके हैं। वह ICC U19 विश्व कप के इतिहास में एक ही मैच में शतक बनाने और पांच विकेट लेने वाले पहले खिलाड़ी हैं।
महिला टीम का ऐलान
इससे पहले मंगलवार को पीसीबी ने एशियाई खेलों के लिए महिला टीम की घोषणा की। बाएं हाथ की स्पिनर अनूशा नासिर और दाएं हाथ की बल्लेबाज शवाल जुल्फिकार को ICC U19 महिला T20 विश्व कप और इमर्जिंग महिला टीम एशिया कप में अच्छे प्रदर्शन के बाद पहली बार कॉल-अप मिला है। अंगुली की चोट से उबरने के बाद डायना बेग को भी 15 खिलाड़ियों की टीम में शामिल किया गया है। पूर्व कप्तान बिस्माह मारूफ एशियाई खेलों में भाग नहीं लेंगी क्योंकि आयोजन के नियम बच्चों को ले जाने की अनुमति नहीं देते हैं।
पाकिस्तान की महिला स्क्वाड:
निदा डार (कप्तान), आलिया रियाज, अनूशा नासिर, डायना बेग, फातिमा सना, मुनीबा अली, नाजिहा अल्वी, नाशरा सुंधू, नतालिया परवेज, ओमाइमा सोहेल, सदफ शमास, शावाल जुल्फिकार, सिदरा अमीन, सैयदा अरूब शाह और उम्म-ए-हानी
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.