Asian Games 2023: एशियन गेम्स में क्रिकेट के बाद कबड्डी में भी मेडल पक्का, फाइनल में पहुंची महिला टीम
Indian Women's Kabaddi team in Asian Games 2023 Final: हांग्जो में चल रहे एशियाई खेलों में शुक्रवार को टीम स्पर्धा के सेमीफाइनल में नेपाल से बेहतर प्रदर्शन करने के बाद भारतीय महिला कबड्डी टीम ने देश के लिए कम से कम रजत पदक पक्का कर लिया। रितु नेगी के कुशल नेतृत्व में भारत ने नेपाल को 61-17 के आसान अंतर से हराया। हाफ टाइम तक भारत 29-10 से अच्छी स्थिति में था। खेल दोबारा शुरू होने के बाद, भारतीयों ने फाइनल में पहुंचने के लिए अपनी शानदार क्षमता का प्रदर्शन किया।
भारतीय रेडर नौ बोनस अंक हासिल करने में सफल रहे और डिफेंडरों ने पांच को ऑलआउट किया। भारत स्वर्ण पदक मैच में शनिवार को ईरान या फिर चीनी ताईपे की टीम से भिड़ेगी। इन दोनों में से किसी एक टीम का चयन शुक्रवार को ही आयोजित किए जाने वाले सेमीफाइनल के माध्यम से किया जाएगा।
भारतीय खेल प्राधिकरण ने जताई खुशी
इस ऐतिहासिक जीत के बाद भारतीय खेल प्राधिकरण (SAI) ने एक्स पर लिखा कि 'भारतीय महिला कबड्डी टीम ने नेपाल के खिलाफ 61-17 के अविश्वसनीय स्कोर के साथ अपना दबदबा दिखाया और फाइनल में अपना स्थान सुरक्षित कर लिया! इस जीत के साथ, भारत ने कम से कम एक रजत पदक पक्का कर लिया है। अब, हम पूरी तरह तैयार हैं।"
बाद में, शुक्रवार को पुरुष टीम फाइनल में जगह बनाने के लिए चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। मैच का आयोजन दोपहर 12:30 बजे किया जाएगा।
भारतीय क्रिकेट टीम ने भी किया मेडल पक्का
बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को भारतीय क्रिकेट टीम ने भी बांग्लादेश को सेमीफाइनल में मात दे दी थी। ऐसे में टीम ने एक मेडल पक्का कर लिया है। भारत की तरफ से ऋतुराज गायकवाड़ और तिलक वर्मा ने शानदार पारियां खेली थी।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.