कौन है Asian Games में 2 मेडल जीतने वाली रमिता, जो जुनून बारिश में नंगे पांव पहुंच जाती थी एकेडमी
International Air Rifle Player Ramita Jindal
International Air Rifle Player Ramita Jindal: चीन में चल रहे एशियन गेम्स 2023 में 10 मीटर एयर राइफल टीम इवेंट में भारत की रमिता जिंदल ने सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता है। 19 वर्षीय रमिता हरियाणा के कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा की रहने वाली हैं, जिन्होंने अपना ही रिकॉर्ड तोड़कर एशियन गेम्स के लिए क्वालीफाई किया था। रमिता ने 27 जून को क्वालिफिकेशन राउंड में 632.4 अंक लिए। अगले दिन 28 जून को 634.7 अंक का पिछला रिकॉर्ड तोड़ते हुए 634.8 अंक का रिकॉर्ड बनाया और देशभर नंबर एक रैंक हासिल किया।
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: कौन हैं पूजा वस्त्राकर, जिसने बांग्लादेश की बिखेरीं गिल्लियां, कैसे तय किया गरीबी से करोड़पति तक का सफर
आज तक प्रैक्टिस से ब्रेक नहीं लिया
रमिता ने इस नेशनल रिकॉर्ड की बदौलत जहां एशियन गेम्स का टिकट जीता, वहीं वर्ल्ड चैम्पियनशिप में भी जगह बना ली। रमिता विश्व रैकिंग में 9वें स्थान पर हैं। अब उनका उनका लक्ष्य पेरिस ओलिंपिक 2024 के लिए क्वालीफाई करना है। रमिता के पिता अरविंद जिंदल बताते हैं कि रमिता को शूटिंग का ऐसा जुनून है कि उसने आज तक प्रैक्टिस से ब्रेक नहीं लिया। बारिश के दिनों में कीचड़ होने पर कोई एकेडमी नहीं जाता था, लेकिन रमिता जूते हाथ लेकर नंगे पांव एकेडमी पहुंच जाती थी।
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: चीन में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने बिखेरा जलवा, बांग्लादेश को हराकर मेडल किया पक्का
खेल के साथ पढ़ाई में अव्वल रमिता
अरविंद बताते हैं कि रमिता ने उनके दोस्त की बेटी के साथ रमिता ने एकेडमी जाना शुरू किया। पिछले 4 साल से लगातार बिना छुट्टी लिए एकेडमी जा रही है। शूटिंग के साथ पढ़ाई में भी रमिता होनहार है। टाइम ऐसे बैलेंस किया है कि खेल के चलते पढ़ाई में पीछे नहीं रही। 9वीं में थी तो प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर रात ढाई बजे घर आई और अगले दिन पेपर था तो रातभर बैठकर पढ़ाई की। एक घंटे की नींद के बाद पेपर दिया और अच्छे अंक लेकर पास हुई।
यह भी पढ़ें: Asian Games 2023: एशियन गेम्स में भारत की शानदार शुरुआत, शूटिंग और रोइंग में जीता सिल्वर
रमिता की अब तक की उपलब्धियां
मार्च 2023 में भोपाल में 20 से 27 मार्च तक खेले गए इंटरनेशनल शूटिंग स्पोर्ट्स फेडरेशन शूटिंग वर्ल्ड कप में भी चौथा रैंक जीत था। स्थान हासिल किया था। 2022 में इंटरनेशनल जूनियर वर्ल्ड कप में एक गोल्ड और 2 सिल्वर मेडल जीते। अजरबैजान में सीनियर वर्ल्ड कप में गोल्ड मेडल जीता। अगस्त 2021 में लीमा के पेरू में इंटरनेशनल जूनियर वर्ल्ड चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज, खेलो इंडिया 2020 में ब्रॉन्ज, नेशनल चैम्पियनशिप 2019-20 में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीता। 2021-22 में नेशनल चैम्पियनशिप में सिल्वर और 2018-19 में CBSE नेशनल चैम्पियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.