TrendingPollutionLionel Messinitin nabin

---विज्ञापन---

Asian Games 2023: महिलाओं की लंबी कूद में भारत की एंसी सोजन ने जीता सिल्वर

Asian Games 2023: भारत की बेटी एंसी सोजन ने सोमवार को एशियन गेम में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। एंसी ने तीसरे प्रयास में 6.56 मीटर और पांचवें प्रयास में 6.63 मीटर की छलांग लगाकर यह खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में ही फाउल जंप […]

Asian Games 2023: भारत की बेटी एंसी सोजन ने सोमवार को एशियन गेम में महिलाओं की लंबी कूद स्पर्धा में सिल्वर मेडल जीता है। एंसी ने तीसरे प्रयास में 6.56 मीटर और पांचवें प्रयास में 6.63 मीटर की छलांग लगाकर यह खिताब अपने नाम किया। उन्होंने अपने छठे और अंतिम प्रयास में ही फाउल जंप दर्ज की। प्रतियोगिता में शामिल अन्य भारतीय शैली सिंह 6.48 मीटर के सर्वश्रेष्ठ प्रयास के साथ पांचवें स्थान पर रहीं। चीन की जिओंग शिकी ने 6.73 मीटर के साथ स्वर्ण पदक जीता, हांगकांग की यू नगा यान ने 6.50 मीटर के साथ कांस्य पदक जीता।

पारुल और प्रीति ने भी भारत को दिलाया पदक

भारत ने सोमवार को एशियाई खेलों में महिलाओं की 3000 मीटर स्टीपलचेज स्पर्धा में दो पदक जीते, जिसमें पारुल चौधरी ने रजत पदक जीता और प्रीति ने तीसरे स्थान की लड़ाई में कांस्य पदक जीता। बहरीन के विश्व चैंपियन विनफ्रेड यावी ने स्वर्ण पदक जीता और एशियाई खेलों का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। यावी ने 9:18.28 का समय दर्ज किया जबकि पारुल ने 9:27.63 का नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय दर्ज किया। वहीं, बहरीन की गेटनेट मेकोनेन के खिलाफ प्रीति ने 9:43.32 का नया व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ समय दर्ज किया। यह भी पढ़ेंः स्टीपलचेज में भारत का डबल धमाल, सिल्वर और कांस्य दोनों पदक भारत के नाम
  • सोमवार के दिन भारत की झोली में कुल 7 मेडल आए।

रविवार का दिन भी भारत के लिए बीता शानदार

रविवार, 1 अक्टूबर का दिन भी भारत के लिए शानदार रहा। तजिंदरपाल सिंह तूर और धनंजय साबले ने पुरुषों की शॉट पुट और पुरुषों की 3000 मीटर स्टेपल चेज में स्वर्ण पदक जीता। पिछले दिन हरमिलन बांस ने महिलाओं की 1500 मीटर दौर, मुरली श्रीशंकर ने पुरुषों की लंबी छलांग, अजय सरोज ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ और ज्योति याराजी महिलाओं की 100 मीटर दौड़ में रजत पदक जीता। जबकि जिन्सन जॉनसन ने पुरुषों की 1500 मीटर दौड़ स्पर्धा में ब्रॉन्ज मेडल जीता।


Topics:

---विज्ञापन---