Asia Cup 2023: अगले दोनों मैचों में बारिश हुई तो भारत के साथ फाइनल खेलेगी ये टीम, जानें पूरा समीकरण
IND vs ENG Lucknow (Image Credit- twitter)
Asia Cup 2023 Final Scenario: भारत-श्रीलंका के बीच मंगलवार को कोलंबो में खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद टीम इंडिया ने 4 अंक और 2.690 की नेट रन रेट के साथ एशिया कप के फाइनल में क्वालिफाई कर लिया है। जबकि श्रीलंका 2 मैचों में से एक में जीत और एक में हार के बाद 2 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान की टीम 2 मैचों में से एक में जीत और एक में हार के बाद तीसरे स्थान पर काबिज है। उसकी नेट रन रेट -1.892 है। जबकि श्रीलंका की NRR भारत से हार के बावजूद -0.200 है।
चौथे स्थान पर काबिज बांग्लादेश के पास कोई अंक नहीं है। उसके पास -0.749 की नेट रन रेट है। अब 14 सितंबर को पाकिस्तान-श्रीलंका और 15 सितंबर को भारत-बांग्लादेश के बीच मैच होना बाकी है। ऐसे में इन दोनों मैचों में बारिश आ गई तो कौनसी टीम भारत के साथ फाइनल खेलेगी। आइए जानते हैं...
बारिश के कारण मैच रद्द हुआ तो श्रीलंका करेगी क्वालिफाई
यदि 14 सितंबर को कोलंबो में श्रीलंका-पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला बारिश के कारण रद्द हुआ तो दोनों टीमों को एक-एक अंक बांट दिया जाएगा। ऐसी स्थिति में दोनों टीमों के पास भले ही 3 अंक हो जाएं, लेकिन श्रीलंका की नेट रन रेट पाकिस्तान से बेहतर होने के चलते वह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर जाएगी। श्रीलंका के पाकिस्तान को हराने के बाद वह भी 4 अंकों के साथ सीधे तौर पर क्वालिफाई कर जाएगी। दूसरी स्थिति में यदि पाकिस्तान श्रीलंका को हरा देती है तो 4 अंकों के साथ उसका टिकट पक्का हो जाएगा।
बांग्लादेश रेस से हुई बाहर
खास बात यह है कि भारत और बांग्लादेश की टीम के पास खोने को कुछ नहीं है। अगर भारत-बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले मैच में बारिश आ जाती है तो भारत के पास कुल 5 और बांग्लादेश के पास 1 अंक हो जाएगा। बांग्लादेश की टीम भारत की जीत के बाद रेस से बाहर हो गई है क्योंकि यदि वह अगले मैच में जीत भी जाती है तो 2 अंक के साथ फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर पाएगी।
बारिश भी हुई तो पाकिस्तान-श्रीलंका को अब कम से कम एक अंक तो मिलेगा। इसलिए फाइनल में पाकिस्तान-श्रीलंका में से एक टीम का पहुंचना तय है। क्रिकेट फैंस को उम्मीद है कि 17 सितंबर को खेले जाने वाले फाइनल में एक बार फिर भारत-पाकिस्तान का मुकाबला देखने को मिलेगा। बता दें कि टीम इंडिया ने 9 में से 7 फाइनल जीते हैं। ऐसे में उसकी दावेदारी पक्की है।
Asia Cup 2023 Super-4 की पॉइंट्स टेबल
भारत- 2 मैच, 2 जीत, 4 पॉइंट, 2.690 नेट रन रेट (NRR)
श्रीलंका- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, -0.200 NRR
पाकिस्तान- 2 मैच, 1 जीत, 1 हार, -1.892 NRR
बांग्लादेश- 2 मैच, 2 हार, -0.749 NRR
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.