Asia Cup 2023: मेजबानी मिलते ही पाकिस्तान के बदले तेवर, पीसीबी चीफ नजम सेठी ने जय शाह की तारीफ में पढ़े कसीदे
ODI World Cup 2023 PCB
Asia Cup 2023: एशियन क्रिकेट काउंसिल ने एशिया कप 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। 31 अगस्त से आयोजित किए जाने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा। इस कप के लिए पीसीबी चीफ नजम सेठी ने हाइब्रिड मॉडल सुझाया था जिसे एसीसी ने मंजूरी दे दी। इसके बाद पीसीबी चीफ की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने इस फैसले के बाद एसीसी अध्यक्ष जय शाह की भी जमकर तारीफ की।
'मैं जय शाह की कोशिशों की सराहना करता हूं'- नजम सेठी
2008 के बाद यह पहली बार होगा कि पाकिस्तान में एक बहु-राष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट के मैचों का आयोजन किया जाएगा। इसे लेकर पीसीबी चीफ नजम सेठी ने कहा कि 'मुझे खुशी है कि एसीसी एशिया कप 2023 के लिए हमारे हाइब्रिड संस्करण को स्वीकार कर लिया गया है। इसका मतलब है कि पीसीबी इवेंट होस्ट के रूप में रहेगा और श्रीलंका के साथ तटस्थ स्थान के रूप में मैचों का मंचन करेगा, जो भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान जाने में असमर्थता के कारण आवश्यक था।"
उन्होंने आगे कहा कि - 'मैं एशियन क्रिकेट काउंसिल को मजबूत देने वाले जय शाह की कोशिशों की तारीफ करता हूं। हम सामूहिक रूप से एक-दूसरों के हितों की रक्षा करते हैं। उभरते एशियाई देशों को अवसर और स्टेज देना भी हमारा लक्ष्य है।'
पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप से बाहर होने की दी थी धमकी
बता दें कि भले ही नजम सेठी हाइब्रिड मॉडल की मंजूरी के बाद एसीसी अध्यक्ष की तारीफें कर रहे हों। लेकिन इससे पहले जब दोनों देशों के बीच मेजबानी को लेकर विवाद चल रहा था तब पीसीबी अध्यक्ष ने भारत में आयोजित किए जाने वाले वर्ल्ड कप से भी बाहर होने की धमकी दे दी थी। हालांकि अब ऐसा होने की उम्मीदें कम नजर आ रही है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.