Ashes Series 2023: दूसरे टेस्ट में क्या करने वाले हैं जो रूट? अभी से कर दिया खुलासा
Ashes Series 2023
Ashes Series 2023: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज का दूसरा मुकाबला 28 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाना है। इस मुकाबले से पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और स्टार बल्लेबाज जो रूट ने अपनी रणनीति का खुलासा किया है। जो रूट ने अपने इरादे साफ करते हुए कहा कि वह विकेट्स लेने के लिए हमेशा तैयार हैं और गेंदबाजी डिपार्टमेंट में भी योगदान देना चाहते हैं।
बीबीसी स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान जो रूट ने कहा जब आपको टीम के लिए योगदान देने का मौका मिलता है तो फिर वो काफी शानदार होता है। आप इन्वॉल्व होना चाहते हैं और बड़े मोमेंट्स में अपना योगदान देना चाहते हैं। मैं टेस्ट क्रिकेट में विकेट लेने के लिए हमेशा तैयार रहता हूं।
पहले टेस्ट में रूट प्रदर्शन शानदार रहा था
अगर पहले टेस्ट में जो रूट के प्रदर्शन को देखें तो उन्होंने पहली पारी में 118 रन बनाए थे, फिर दूसरी पारी में 55 बॉल प 46 रनों की तेज और अहम पारी खेली थी। दूसरी पारी में उन्होंने टीम के लिए 7 ओवर डालकर 9 रन दिए थे और एलेक्स कैरी का महत्वपूर्ण विकेट भी निकाला था।
पहले मैच का हाल
एशेज सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने 2 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की थी। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने खेल के आखिरी दिन 281 रनों के टार्गेट को 8 विकेट खोकर हासिल कर लिया था। एक वक्त कंगारू टीम 227 रन तक 8 विकेट गंवा दिए थे और यहां से इंग्लैंड के जीतने के चांस ज्यादा लग रहे थे। लेकिन कप्तान पैट कमिंस और नाथन लियोन ने 9वें विकेट के लिए 55 रनों की अविजित साझेदारी की और टीम की नैया पार लगा दी। पैट कमिंस ने कप्तानी पारी खेलते हुए 73 गेंद पर नाबाद 44 रन बनाए थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.